हम आपको बता दें कि 60 वर्षीय दिलीप घोष पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार को 2021 से जानते हैं। बताया जाता है कि दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की मुलाकात सुबह की सैर के दौरान हुई और समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता गया। ऐसा बताया जा रहा है कि विवाह का प्रस्ताव दुल्हन पक्ष ने रखा था। इसके बाद दोनों ने इस महीने की शुरुआत में एक आईपीएल मैच देखने के दौरान विवाह करने का फैसला किया। हम आपको बता दें कि दिलीप घोष अब तक कुंवारे थे, लेकिन रिंकू मजूमदार की यह दूसरी शादी है और उन्हें पहले से एक बेटा है। दिलीप घोष ने कहा कि उन्होंने अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए शादी करने का फैसला किया। उनके फैसले से उनकी मां भी बेहद प्रसन्न नजर आ रही थीं और घर पर बधाई देने पहुँच रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को उपहार भेंट कर रही थीं।
हम आपको बता दें कि अपनी अजीबोगरीब टिप्पणियों के लिए जाने जाने वाले दिलीप घोष युवावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य रहे हैं और 2015 में भाजपा में सक्रिय होने से पहले उन्होंने देश भर में विभिन्न भूमिकाओं में संघ की सेवा की। राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में दिलीप घोष को पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जगह भाजपा को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे जिसमें खड़गपुर के पूर्व सांसद दिलीप घोष के अहम भूमिका निभाने की संभावना है।
पारंपरिक बंगाली शादी के परिधान में सिर पर टोपी लगाए दिलीप घोष अपनी पत्नी के साथ रस्मों के बाद प्रेस के सामने आए और लोगों का आशीर्वाद लिया। कोलकाता के पास न्यू टाउन में अपने आवास के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी हैं। मेरे निजी जीवन का मेरे राजनीतिक कॅरियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’’
अन्य न्यूज़
Last Updated:April 20, 2025, 05:21 ISTGhazipur Raja Bhaiya Panipuri: गाजीपुर में राजा भैया की पानीपुरी…
8 मिनट पहलेकॉपी लिंककिसी जमाने की फेमिनिस्ट आइकन मानी जाने वाली शबाना आजमी के एक…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Sunday (20 April…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर HDFC और ICICI बैंक से जुड़ी रही।…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Whatever We Do Not Like About Ourselves, We…
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…