ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

Image Source : PTI
ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे अनुराग कश्यप

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने फिल्म फुले को लेकर चल रहे विवाद के बीच इंस्टाग्राम पर ब्राह्मण समुदाय के बारे में अनुराग कश्यप की विवादास्पद टिप्पणी पर उन पर निशाना साधा है। कोयला और खान राज्य मंत्री ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “यह नीच व्यक्ति अनुराग कश्यप सोचता है कि वह पूरे ब्राह्मण समुदाय पर गंदी बातें कहकर बच जाएगा? अगर उसने तुरंत सार्वजनिक माफी नहीं मांगी, तो मैं कसम खाता हूं कि उसे कहीं शांति नहीं मिलेगी। इस गंदे मुंह वाले के नफरत भरे बोल अब और बर्दाश्त नहीं। हम चुप नहीं रहेंगे!” बता दें कि बीते दिनों अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित कमेंट किया था।

अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

बता दें कि बढ़ते विवाद और उसके बाद हुई तीखी प्रतिक्रिया के बीच, अनुराग कश्यप ने माफी मांगते हुए स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणियों को संदर्भ से बाहर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से उनकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को बलात्कार और मौत की धमकियां मिल रही हैं। अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट शेयर करते हुए एक नोट में  लिखा, “यह मेरी माफी है। मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर लिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है। कोई भी कार्रवाई या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को तथाकथित संस्कार (सांस्कृतिक मूल्यों) के पथप्रदर्शकों से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें।”

अनुराग कश्यप की पोस्ट के बाद शुरू हुआ विवाद

बता दें कि यह विवाद 17 अप्रैल को अनुराग कश्यप के एक पोस्ट के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘फुले’ के खिलाफ हो रहे विरोध की आलोचना की। बता दें कि अनुराग कश्यप की ये फिल्म समाज सुधारक ज्योतिराव और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। उन्होंने इसे लेकर सवाल उठाया कि जाति के मु्द्दों को संबोधित करने वाली फिल्मों को अक्सर भारत में प्रतिबंध का सामना क्यों करना पड़ता है। बता दें कि इस फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को पिछले सप्ताह रिलीज किया जाना था. लेकिन अब इस 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 10 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज होने के बाद ब्राह्मण समुदाय के कुछ सदस्यों ने इसपर आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि फिल्म में उन्हें नकारात्मक रूप से चित्रित किया गया है।

Latest India News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

IPL 2025 MI VS CSK Today Match Prediction; Winner | Top Scorer | आज मुंबई का सामना चेन्नई से होगा: कौन मारेगा बाजी, कितने विकेट लेंगे हार्दिक पंड्या; अपनी राय दीजिए

स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…

1 hour ago