AC सही से ठंडा नहीं कर रहा? तकनीशियन को बुलाने से पहले ये करें – if your AC not cooling properly do this before calling a technician – hindi news, tech news

नई द‍िल्‍ली. गर्मियों के दिनों में एयर कंडीशनर एक जरूरी चीज बन जाता है, खासकर अगर आप देश के उत्तरी हिस्से में रहते हैं. लेकिन जब आपका एसी अचानक ठंडा करना बंद कर दे, तो यह बहुत परेशान करने वाला होता है. घबराने या तकनीशियन को बुलाने से पहले आप खुद ही कुछ आसान जांच करके और सुधार करके आप खुद ही एसी की कूल‍िंग बढा सकते हैं.

हम यहां आपके ल‍िए कुछ ऐसे ट‍िप्‍स और ट्र‍िक्‍स लेकर आए हैं, ज‍िसको अपनाकर आप अपना समय और पैसा दोनों बचा सकते हैं. अगर आपका एसी कमरे को सही से ठंडा नहीं कर रहा है, तो यहां द‍िए गए आसान काम करें.

एसी अगर ठंडा नहीं कर रहा तो क्‍या करें? 

1. फिल्टर साफ करें: AC के फिल्टर में धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे ठंडक कम हो जाती है. फिल्टर को निकालकर साफ करें या बदल दें.

2. थर्मोस्टेट चेक करें: थर्मोस्टेट की सेटिंग्स सही हैं या नहीं, ये चेक करें. कभी-कभी थर्मोस्टेट की गलत सेटिंग्स की वजह से भी AC ठंडा नहीं करता.

3. वेंट्स और ग्रिल्स साफ करें: AC के वेंट्स और ग्रिल्स में धूल जमा हो सकती है. इन्हें साफ करें ताकि हवा का प्रवाह सही हो सके.

4. कूलिंग कॉइल्स चेक करें: कूलिंग कॉइल्स पर धूल जमा हो सकती है, जिससे ठंडक कम हो जाती है. इन्हें साफ करें या साफ करवाएं.

5. आउटडोर यूनिट चेक करें: AC की बाहरी यूनिट को भी चेक करें. अगर इसके आसपास कोई रुकावट है, तो उसे हटाएं ताकि हवा का प्रवाह सही हो सके.

6. बिजली की सप्लाई चेक करें: AC की बिजली की सप्लाई सही है या नहीं, यह भी चेक करें. कभी-कभी वोल्टेज की समस्या की वजह से भी AC सही से काम नहीं करता.

7. कूलेंट लेवल चेक करें: AC के कूलेंट लेवल को भी चेक करें. अगर कूलेंट कम है, तो इसे भरवाएं.

8. टाइमर सेटिंग्स चेक करें: AC के टाइमर सेटिंग्स को भी चेक करें. कभी-कभी टाइमर की वजह से भी AC सही से ठंडा नहीं करता.

9. दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें: AC चलाते समय दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए.

10. सर्विसिंग करवाएं: अगर ऊपर द‍िए गए उपाय करने के बाद भी AC ठंडा नहीं कर रहा है, तो एक बार सर्विसिंग करवाएं.

इन आसान उपायों को आजमाकर आप अपने AC की ठंडक को बढ़ा सकते हैं और तकनीशियन को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Source link

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

दुनिया को युद्ध की नहीं बुद्ध की जरूरत… खरगे बोले- आतंक का खेल पाकिस्तान के लिए ही अच्छा नहीं

Last Updated:May 12, 2025, 18:03 ISTMallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा…

19 minutes ago

Nifty-Sensex ने बनाया साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ये 6 स्टॉक्स बने सुपरस्टार

<p>BSE Sensex सोमवार को कारोबार के दौरान 82,495.97 अंक तक चढ़ गया था. अंत में…

32 minutes ago