गुरुग्राम: हरियाणा के पटौदी इलाके में एक ढाबा संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस केस में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने शनिवार को बताया कि सभी आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। बता दें कि बीते मंगलवार की रात पटौदी के जटोली गांव निवासी ढाबा संचालक दीपेंद्र उर्फ मोनू गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के मुताबिक, 37 साल के दीपेंद्र की यह हत्या पुरानी रंजिश का परिणाम थी। घटना के बाद एक FIR दर्ज की गई और पटौदी पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर की क्राइम ब्रांच ने गहन छानबीन के बाद आरोपियों का पता ग्वालियर में लगाया, जहां वे हत्या के बाद भाग गए थे। शुक्रवार को एक स्पेशल ऑपरेशन में सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्की, हर्ष और विशाल (तोदापुर गांव), पुनीत (भोड़ा कलां गांव), विपिन (हेली मंडी), मंथन शर्मा और निखिल (जटोली गांव) तथा सौरभ (मुरबई का पुरा, मुरैना, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि पुनीत और विपिन ने दीपेंद्र पर गोली चलाई, जबकि विक्की, हर्ष, विशाल और निखिल हथियारों के साथ बाहर खड़े थे। मंथन बाइक लेकर इंतजार कर रहा था, और सौरभ ने हत्या में इस्तेमाल हथियार उपलब्ध कराए थे। प्रवक्ता ने बताया कि दीपेंद्र की हत्या 2020 में हुई एक अन्य हत्या से जुड़ी रंजिश का बदला थी। उस समय दीपेंद्र के भाई रोहित ने इंद्रजीत नाम के शख्स की कथित तौर पर हत्या की थी। इंद्रजीत के परिजनों ने बदले में दीपेंद्र को निशाना बनाया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। (PTI)
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:April 20, 2025, 00:08 ISTवैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में शानदार पारी…
Supreme Court Former Judge: वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर देश में एक नई संवैधानिक…
Last Updated:April 19, 2025, 23:55 ISTISRO Space Mission: स्पेस की दुनिया सिर्फ रॉकेट और सैटेलाइट…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । Apr 19 2025 11:45PM ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ…
Last Updated:April 19, 2025, 23:29 ISTमालविका मोहनन ने खुलासा किया कि उन्हें बॉडी शेमिंग का…
RR vs LSG Highlights IPL 2025 Today: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2…