वांग ने यह भी कंफर्म किया है कि Redmi Turbo 4 Pro में 2.5K रिजोल्यूशन डिस्प्ले होगा. उन्होंने कहा कि डिवाइस एक सच्चा “प्रो” होगा, जो कॉम्पेटेटिव ब्रांडों के Ace और Neo सीरीज की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देगा. Redmi ने भी कंफर्म किया है कि इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट होगा. ये क्वालकॉम के नए 4nm प्रोसेसर को स्पोर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. चिपसेट को बेहतर गति और दक्षता के लिए बड़े कोर का उपयोग करके ऑक्टा-कोर डिजाइन के साथ लाया गया था, जिसे Adreno 825 GPU के साथ जोड़ा गया था. कहा जाता है कि नई चिप पिछली पीढ़ी की तुलना में CPU प्रदर्शन में 31 प्रतिशत बेहतर हो सकती है.
ज्यादा खर्च किए बिना पाएं फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस
हफ्तों से चल रहे टीजर के साथ, Redmi ने एक बात तो साफ कर दी है कि आने वाला Turbo 4 Pro उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो बिना ज्यादा पैसे खर्च किए फ्लैगशिप-लेवल का परफॉरमेंस चाहते हैं. कहा जा रहा है कि यह फोन इस प्राइस ब्रैकेट में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन से ज्यादा बेहतर होगा, जिसमें संभवतः 24GB तक LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज शामिल है, हालांकि फाइनल कंफिगरेशन की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.
कैसा होगा डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो, Redmi Turbo 4 Pro में प्रीमियम लुक होने की उम्मीद है, जिसमें मजबूती के लिए मेटल मिडिल फ्रेम द्वारा सपोर्टेड ग्लास बैक पैनल हो सकता है. लीक के अनुसार, Turbo 4 Pro में 2.5K रेजोल्यूशन वाला 6.83-इंच का फ्लैट LTPS डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. ये डिस्प्ले स्टैंडर्ड Redmi Turbo 4 से काफी बेहतर होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में 1.5K OLED पैनल के साथ लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें: AI फीचर से भरपूर स्लिम स्मार्टफोन लाया Samsung, कीमत आपके बजट में
फोटोग्राफी लवर्स के लिए
प्रो मॉडल के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ एक 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर हो सकता है. इसके साथ एक 8 एमपी का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है.
कैसी होगी बैटरी लाइफ
Redmi Turbo 4 Pro की बैटरी लाइफ भी एक खासियत हो सकती है. इस डिवाइस में 7,550mAh+ की बड़ी बैटरी होने की संभावना है, जो मौजूदा बैटरी लीडर्स जैसे iQOO Z10 (7,300mAh) से भी ज्यादा है. Redmi Turbo 4 Pro में 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी हो सकता है, जिससे इसकी बड़ी बैटरी जल्दी चार्ज हो सकेगी. इसके अलावा, IP68 या IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस की भी चर्चा है, जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाएगी.
कितनी हो सकती है कीमत
बता दें कि इस साल जनवरी में कंपनी ने अपना स्टेंडर्ड Redmi Turbo 4 हैंडसेट लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 23,500 रुपये थी. आने वाले प्रो मॉडल की कीमत 25 से 30 हजार के बीच हो सकती है.
01 हम में से कई लोग घर से बाहर जाते समय पानी की बोतल साथ…
Last Updated:April 20, 2025, 00:08 ISTवैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में शानदार पारी…
Hindi NewsNationalNishikant Dubey; President Vs Supreme Court Power | Judiciary JP Nadda BJPनई दिल्ली1 घंटे…
जयपुर38 मिनट पहलेकॉपी लिंकआवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए और लखनऊ…
Supreme Court Former Judge: वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर देश में एक नई संवैधानिक…
Photo:FILE निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार रात 11 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका…