IPL 2025 का 36वां मुकाबला शानदार रहा। एक तरफ जहां 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार डेब्यू से क्रिकेट जगत को हैरान किया, तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। राजस्थान के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने अपने IPL करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने का बड़ा कारनामा किया। उन्होंने 20 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रनों की पारी खेली। वैभव की इस तूफानी पारी ने राजस्थान रॉयल्स को शानदार स्टार्ट दिया, जिससे लखनऊ के गेंदबाज प्रेशर में आ गए और पहले विकेट के लिए 9वें ओवर का इंतजार करना पड़ा। शानदार स्टार्ट मिलने के बावजूद राजस्थान की टीम आखिर में लड़खड़ा गई और लखनऊ के धाकड़ गेंदबाज आवेश खान ने आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इस स्कोर की नींव एडेन मारक्रम और आयुष बडोनी ने रखी, जबकि अंत में अब्दुल समद की तूफानी बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने काम किया। मारक्रम ने 45 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन की अहम पारी खेली और बडोनी ने 34 गेंदों पर 50 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। वहीं, अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। समद ने आखिरी ओवर में संदीप शर्मा को चार छक्के जड़े। इस तरह लखनऊ की टीम 180 रनों का स्कोर खड़ा किया।
लखनऊ के स्कोर के जवाब में यशस्वी जायसवाल और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मिलकर राजस्थान की पारी का धमाकेदार अंदाज में आगाज किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। 9वें ओवर में वैभव एडन मारक्रम का शिकार बने। इसके अगले ही ओवर में नितीश राणा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जायसवाल और कप्तान रियान पराग ने मोर्चा संभालते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। इस दौरान जायसवाल अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे।
एक समय राजस्थान की आसान जीत नजर आ रही थी लेकिन आवेश खान ने एक ओवर में जायसवाल (74) और पराग (39) को आउट करते हुए लखनऊ की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद मैच रोमांचक हो गया। 19 ओवर तक राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 172 रन बना लिए थे और आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी। आवेश खान ने आखिरी ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन खर्च किए। इस तरह लखनऊ ने राजस्थान को उसी के घर में 2 रनों से हरा दिया।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Whatever We Do Not Like About Ourselves, We…
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…
नई दिल्ली1 घंटे पहलेकॉपी लिंकहर साल ₹514 लाख करोड़ से ज्यादा ठग रहे साइबर अपराधी।इंटरनेट…
नई दिल्ली. आईटी और टेक सेक्टर की कुछ बड़ी कंपनियों ने इस साल निवेशकों को…
नई दिल्ली17 मिनट पहलेलेखक: मुकेश कौशिककॉपी लिंकनया कानून 1983 के इमिग्रेशन एक्ट की जगह लेगा।केंद्र…
01 हम में से कई लोग घर से बाहर जाते समय पानी की बोतल साथ…