पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने इस्लामाबाद में कहा है कि पाकिस्तान के बच्चे-बच्चे को पता होना चाहिए कि मुसलमान हिन्दुओं से बिल्कुल अलग हैं, न हमारे ज़ेहन मिलते हैं, न रवायतें, न ख्यालात, इसीलिए मजहब के आधार पर पाकिस्तान बना। वैसे जनरल आसिम मुनीर मुल्ला जनरल के नाम से मशहूर हैं और उन्होंने इस्लामाबाद में जो तकरीर की उसने इस टाइटल को सच साबित कर दिया। हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने ये बातें मौलानाओं के जलसे में नहीं कही, इस्लामाबाद में ओवरसीज़ पाकिस्तानी कन्वेंशन हुआ। तकरीर सुनने वालों में पाकिस्तान के वजीरे आजम शहबाज शरीफ और उनके मंत्रिमंडल के तमाम वज़ीर थे। प्रोग्राम पाकिस्तान में इन्वेस्टमेंट लाने के मकसद से हुआ था, लेकिन जनरल आसिम मुनीर इस जलसे में मौलाना बन गए। जनरल मुनीर ने कहा कि आज के दौर में पाकिस्तान दुनिया का पहला ऐसा मुल्क है, जिसकी बुनियाद इस्लाम का पहला फर्ज यानी कलमा है, पाकिस्तान बनने से पहले केवल पैग़ंबर साहब ने कलमे की बुनियाद पर रियासत ए मदीना बनाई थी। मुल्ला जनरल ने हिंदुओं के ख़िलाफ़ ज़हर उगला। जनरल ने अपनी क़ौम को याद दिलाया कि पाकिस्तान को टू-नेशन थ्योरी के आधार पर बनाया गया था। जनरल ने कहा कि कश्मीर हमारा शाहरग है और हम कश्मीर के आतंकवादियों को पूरी मदद देंगे। भारत ने फ़ौरन जवाब दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर में पाकिस्तान का सिर्फ़ एक ही रोल है, वो POK पर अपना अवैध क़ब्ज़ा ख़ाली कर दे। तीन साल पहले जनरल मुनीर आर्मी चीफ बने, उनका कार्यकाल इसी साल ख़त्म होने वाला है। हालांकि, इस बात की पक्की संभावना है कि शहबाज़ शरीफ़ की सरकार उन्हें एक्सटेंशन दे देगी। इसका संकेत शहबाज़ शरीफ़ ने उसी कन्वेंशन में दिया, शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि जनरल मुनीर बहुत अच्छे कमांडर हैं, उनकी अगुवाई में पाकिस्तान पूरी तरह महफ़ूज़ है।
गुजरात में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत और पाकिस्तान में बुनियादी फर्क बताया। विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया बदल गई, भारत बदल गया, लेकिन, पाकिस्तान नहीं सुधरा, उसकी बदमाशियां, उसकी हरकतें जस-की-तस हैं, इसीलिए उसका ये हाल है। जयशंकर की ये बात बिलकुल सही है कि सारी दुनिया बदल गई, पर पाकिस्तान वहीं का वहीं खड़ा है, अपनी पुरानी बातों पर अड़ा है। मुल्ला जनरल ने अपनी तकरीर से इस बात का सबूत भी दे दिया। पाकिस्तानी फौज का वजूद भारत के खिलाफ ज़हर उगलने से शुरू होता है और कश्मीर का मसला जिंदा रखने पर खत्म होता है। पाकिस्तानी फौज का काम दहशतगर्दों को पनाह देने से शुरू होता है और आर्मी के बड़े बड़े जनरल को ज़मीन जायदाद देने पर खत्म होता है। इसी वजह से आज पाकिस्तान अंधकार में है, कर्ज में डूबा हुआ है, वहां के लोग भुखमरी के शिकार हैं, पूरी दुनिया में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है। अब कोई उसे कर्ज देने को भी तैयार नहीं है, लेकिन पाकिस्तान सुधरने को तैयार नहीं है। इसे कहते हैं, रस्सी जल गई, पर बल नहीं गया।
नवी मुंबई में सोमवार शाम को वाशी और सानपाड़ा के बीच 4 नौजवानों ने एक रील बनवायी। कार की डिग्गी के बाहर एक हाथ बाहर लटकता हुआ दिखाई दे रहा था। जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो पुलिस ने दो घंटे के अंदर 4 नौजवानों को सानपाडा रेल स्टेशन के पास पकड़ लिया। इन लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे एक सस्ता लैपटॉप बेचने वाली दुकान के लिए प्रमोशनल रील बना रहे थे। पुलिस ने उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया। एक दिन पहले मैंने आपको आज की बात शो में बताया था कि कैसे रील बनाने के चक्कर में एक मां पानी में डूब गई और उसकी छोटी सी बेटी ,मम्मी..मम्मी चिल्लाती रही। एक तीसरे केस में बैंगलुरु के एक शख्स ने 50 करोड़ रुपये का Wolf Dog खरीदने का दावा किया, लेकिन इस दावे के चक्कर में इस व्यक्ति के घर पर ED की टीम पहुंच गई। बैंगलुरु के जेपी नगर के रहने वाले एस सतीश ने सोशल मीडिया पर एक Dog की फोटो पोस्ट की और दावा किया कि उसने दुनिया का सबसे महंगा wolf dog अमेरिका से 50 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। एस सतीश के इस पोस्ट पर ED के अफसरों की नजर पड़ गई। कुछ ही देर में ED की एक टीम सतीश के घर पहुंच गई। पूछने पर सतीश ने बताया कि उसने जिसे wolf dog बताया था, वो दरअसल देशी नस्ल का उसके पडोसी का कुत्ता है। आपने देखा, न तो कोई फॉरेन ब्रीड का डॉग था, ना कोई 50 करोड़ की डील हुई, न कोई पैसा आया, मोटे तौर पर ये 50 करोड़ की हवा बाजी का केस था। कभी कभी ये हवाबाजी बहुत महंगी पड़ जाती है।
गुरूग्राम लैंड डील के केस में ED ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से पिछले 3 दिनों में 18 घंटे तक पूछताछ की। दो दिन से प्रियंका गांधी ED के ऑफिस में राबर्ट वाड्रा के लौटने तक रिसेप्शन पर बैठी रही। राबर्ट बाड्रा ने कहा कि उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है, वो राजनीति में आना चाहते हैं, लेकिन जैसे ही कोई चुनाव आता है, तो सरकार ED का नोटिस भेजकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रचती है। राबर्ट वाड्रा ने कहा कि वो झुकने वाले नहीं हैं। रॉबर्ट वाड्रा की आरजू तो है कि वो सियासत में आएं। उनकी इच्छा तो है कि वो भी चुनाव लड़ें। वो अमेठी और रायबरेली में हमेशा सक्रिय दिखाई देते हैं । कभी कभी उनकी आरजू जुबान पर भी आ जाती है। वो कांग्रेस में अपनी भूमिका चाहते हैं, लेकिन अभी तक गांधी-नेहरू परिवार उन्हें रोकता रहा है। इसीलिए वो बार बार कहते हैं कि जमीनों के मामले में उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है। रॉबर्ट वाड्रा पब्लिक फोरम्स पर आकर, चैरिटी के काम दिखाकर, चुनाव प्रचार में सक्रिय रहकर कई बार ये जता चुके हैं कि उनकी सार्वजनिक जीवन में कितनी दिलचस्पी है। लेकिन अभी तक उनके परिवार की तरफ से कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिला है। लगता है, रॉबर्ट वाड्रा को अभी इंतजार करना होगा। (रजत शर्मा)
देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 17 अप्रैल, 2025 का पूरा एपिसोड
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:April 20, 2025, 06:39 ISTRafiganj Aurangabad Famous Sharma Ji Chaat: औरंगाबाद जिला स्थित रफीगंज…
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगा दिया…
Image Source : INDIA TV आज का राशिफल 20 April 2025 Ka Rashifal: आज वैशाख…
Last Updated:April 20, 2025, 06:11 ISTToday Weather: दिल्ली में शुक्रवार की शाम को मौसम ऐसा…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिका में ओहायो के मैन्सफील्ड सीनियर हाई स्कूल में स्टूडेंट्स कुछ अलग…
स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…