<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान में अमेरिका विरोधी भावना और गाजा में इजरायल के हमलों को लेकर यूएस की फास्ट-फूड चेन केएफसी के आउटलेट पर हमले किए गए. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस्लामिक देश पाकिस्तान के कराची, लाहौर और राजधानी इस्लामाबाद में 11 जगहों पर भीड़ ने केएफसी के आउटलेट पर हमले किए. भीड़ में शामिल लोगों ने लाठी-डंडों और हथियार के बल पर केएफसी आउटलेट को तहस-नहस कर दिया. </p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन मामलों में 178 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि लाहौर में इसी सप्ताह अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर केएफसी कर्मी की हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि उस दौरान वहां किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ था. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि हत्या का कारण राजनीतिक कारणों से जुड़ा था या कोई और वजह है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’लाहौर में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया'</strong><br />पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लाहौर शहर में 27 केफसी आउटलेट हैं, जिन्हें सुरक्षा दी जा रही है. लाहौर में केएफसी आउटलेट पर 2 हमले हो चुके हैं जबकि 5 हमलों को पुलिस ने रोका है.लाहौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फैसल कामरान ने बताया कि इन हमलों को लेकर जांच की जा रही है कि इनके पीछे कोई संगठन है या हमले लोगों ने खुद से किए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) का सदस्य भी शामिल है. उन्होंने बताया कि केएफसी के खिलाफ जो विरोध प्रदर्शन हुए हैं, उन्हें टीएलपी की तरफ से नहीं आयोजित किया गया था. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’मुस्लिमों से इजरायली सामानों का बहिष्कार करने की अपील’ </strong><br />TLP प्रवक्ता रेहान मोहसिन खान ने बताया कि उन्होंने मुस्लिमों से इजरायली सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है, लेकिन संगठन की तरफ से किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं आयोजित किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">इन विरोध प्रदर्शनों के चलते पाकिस्तान में स्थानीय ब्रांडों ने तेजी से बढ़ते कोला बाजार में अपनी पैठ बना ली है, क्योंकि अब लोग अमेरिकी ब्रांडों से परहेज करने लगे हैं. ग्लोबलडी के अनुसार पाकिस्तान में उपभोक्ता क्षेत्र में कोका-कोला की बाजार हिस्सेदारी 2022 में 6.3 प्रतिशत से गिरकर 5.7 प्रतिशत हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/victory-day-parade-to-be-held-in-moscow-suspense-over-pm-modi-participation-indian-army-contingent-will-take-part-ann-2927492">Victory Day Parade: मॉस्को में होने वाली विक्ट्री डे परेड में PM मोदी के शामिल होने पर सस्पेंस! भारतीय सेना की टुकड़ी लेगी हिस्सा</a></strong></p>
Last Updated:May 14, 2025, 15:03 ISTTips To Relieve Constipation: कब्ज की समस्या से जूझ रहे…
Image Source : FILE वनप्लस 13 OnePlus 13 की कीमत में पहला बड़ा प्राइस कट…
Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक ऐसा वीडियो जंगल की आग…
अपडेटेड May 14th 2025, 14:51 IST Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा…
Image Source : INSTAGRAM जावेद अख्तर, विराट कोहली। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास…
स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहलेकॉपी लिंकक्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा पत्नी पूजा के साथ। पूजा की किताब का…