भारत का विदेशी मुद्रा भंडार फिर बढ़ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को इस बारे में ताजा आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, 11 अप्रैल को खत्म सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.567 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 677.835 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह लगातार छठा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 63.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर बढ़कर 79.997 अरब अमरिकी डॉलर हो गया।
खबर के मुताबिक, बीते 4 अप्रैल को खत्म पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में कुल भंडार 10.872 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 676.268 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। इससे पहले सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के अब तक के सबसे टॉप लेवल को छू गया। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 11 अप्रैल को खत्म सप्ताह के लिए, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, जो भंडार का एक प्रमुख घटक है, 89.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर बढ़कर 574.98 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई।
डॉलर के संदर्भ में व्यक्त, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी यूनिट्स की सराहना या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 60 लाख अमेरिकी डॉलर घटकर 18.356 अरब अमेरिकी डॉलर रह गए। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ भारत की आरक्षित स्थिति समीक्षाधीन सप्ताह में 4.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर बढ़कर 4.502 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई।
भारतीय मुद्रा ने एक महीने में अपना सर्वश्रेष्ठ साप्ताहिक प्रदर्शन दर्ज किया है। रुपया डॉलर के मुकाबले 85.37 पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र में 85.59 पर बंद हुआ था। मुद्रा में सप्ताह-दर-सप्ताह लगभग 0.8% की वृद्धि हुई, जो 17 मार्च के बाद से इसका सर्वश्रेष्ठ साप्ताहिक लाभ है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Hindi NewsCareerVacancy For Cluster Head In Meesho; Opportunity For Graduates, Job Location Rajasthan3 मिनट पहलेकॉपी…
ANIओवैसी ने जाति जनगणना को जल्द लागू करने पर भी जोर दिया और जानना चाहा…
Famous Dahi Bada: आपने दही-बड़े तो कई बार खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको रसीले…
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र…
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा 1 मई को…
RR vs MI Live Match: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025…