Doctor Gave Cigarette To Child Viral Video: जब कोई बच्चा बीमार हो जाता है. तब मां-बाप परेशान हो जाते हैं. ऐसे में उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं. और उसका सही से इलाज करवा कर उसे ठीक करवाते हैं. डॉक्टर इलाज में दवाइयां देता है. तबीयत ज्यादा खराब हो तो इंजेक्शन तक लगा देता है. या फिर कई बार बोतल तक चढ़ा देता है. और जो चीजें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं.
उन चीजों को खाने से परहेज की हिदायत भी देता है. लेकिन क्या आपने देखा है डॉक्टर किसी बीमार को सिगरेट पीने की सलाह दें. इतना ही नहीं बल्कि अपने हाथों में लाइटर लेके उसकी सिगरेट भी जलाएं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जहां उत्तर प्रदेश का एक डॉक्टर छोटे बच्चे के साथ इस तरह की हरकत करता हुआ नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया आपको कई बार इस तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जो आपको बिल्कुल हैरत में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा डॉक्टर के पास गया हुआ है. बच्चा बीमार होता है और इलाज के लिए डॉक्टर के पास गया होता है. लेकिन डाॅक्टर बजाय उस बच्चे का इलाज करने के उसे सिगरेट पिलाता हुआ नजर आता है.
इतना ही नहीं यह सरकारी डॉक्टर अपने हाथ में लाइटर लेकर बच्चों के मुंह में लगी हुई सिगरेट जलाता हुआ भी नजर आता है. डॉक्टर की इस तरह की करतूत देखकर सभी हैरान है. सोशल मीडिया पर वीडियो हो वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/SachinGuptaUP/status/1912567351566037014?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
वायरल हो रहे इस वीडियो में सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक वीडियो उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का है. जहां सरकारी डॉक्टर सुरेश चंद ने बच्चे को सिगरेट पिलवाई. वीडियो वायरल होने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डॉक्टर पर एफआईआर करवाने का आदेश दे दिया. तो वहीं डॉक्टर को CHC के पद से हटा दिया.
यह भी पढ़ें: इंसानों की तरह तैरने लगा चमगादड़, वीडियो देखकर लोग बोले- ये होता है जलवा
इस वीडियो अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफ़ी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ” हमें तो एक ताऊ ने ढक्कन से दारू पिला दी थी बचपन में.” एक और यूज़र ने कमेंट किया है “मानसिक रूप से इतने विक्षिप्त समाज में रह रहे हैं हम लोग.” एक और यूज़र ने कमेंट करते हुए डॉक्टर को लताड़ा है “सिर्फ हटाया गया? नौकरी से निकल देना चाहिए और इसका प्रैक्टिस लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए.”
यह भी पढ़ें: कार से फर्राटा भरते हुए अपनी ही शादी में जा रही थी दुल्हन, पुलिस ने डाल दिया रंग में भंग
Last Updated:May 01, 2025, 10:51 ISTखाना बनाने के लिए सही बर्तन चुनना भी एक कला…
Last Updated:May 01, 2025, 10:41 ISTYrkkh 30th April Written Update 2025 : अरमान को लगता…
7 मिनट पहलेकॉपी लिंकसोनू निगम ने हाल ही में एक कॉलेज में परफॉर्मेंस दी थी।…
Last Updated:May 01, 2025, 10:29 ISTSaag Ke Pakode Recipe: अक्सर लोगों को आलू, प्याज, गोभी…
IPL 2025 Shreyas Ayer: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर गति बनाए…
Last Updated:May 01, 2025, 10:19 ISTFamous Kulfi In City: कुल्फी खाने के शौकीन हैं तो…