दरअसल हम बात कर रहे हैं 90के दौर की मशहूर अदाकार रही आयशा जुल्का की, जो अक्षय कुमार समेत कई टॉप हीरोज संग ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं.
एक्ट्रेसेस के साथ ये वाक्या साल 1993 में हुआ था. जब उनकी फिल्म ‘दलाल’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म तो हिट रही, लेकिन इसकी वजह से एक्ट्रेस विवादों में घिर गई थी.
इस फिल्म में एक सीन था जिसके के बारे में निर्माता और निर्देशक ने एक्ट्रेस को कुछ नहीं बताया और वो उनकी बॉडी डबल के साथ शूट कर लिया गया. इसके बाद जब फिल्म का ट्रायल हुआ तो एक रिपोर्टर ने आयशा जुल्का को कॉल करके पूछा कि उन्होंने फिल्म में इतना खुला सीन क्यों शूट किया, ये सुनकर आयशा हैरान हो गई.
बता दें कि फिल्म में डायरेक्टर पार्थो घोष ने एक रेप सीन में आयशा जुल्का को बिना बताए उनकी बॉडी डबल के साथ शूट कर लिया था. इस सीन में उन्हें काफी कम कपड़ों में दिखाया गया था. जिसक पता एक्ट्रेस को बिल्कुल नहीं था.
ऐसे में जब आयाशा को इस सीन के बारे में पता चला तो वो काफी नाराज हुई. उन्होंने इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में केस दर्ज करा दिया, क्योंकि ये सब उनका एक धोखा लगा था. जो बिल्कुल गलत था. इसका जिक्र एक्ट्रेस ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में भी किया था
बात करें फिल्म ‘दलाल’ की तो इसमें आयशा जुल्का के साथ एक्टर मिथुन चक्रवर्ती नजर आए थे. दोनों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
आयाशा जुल्का अभी फिल्मों में एक्टिव हैं. वो सपोर्टिंग रोल में नजर आती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं.
Published at : 18 Apr 2025 06:19 PM (IST)
Tags :
नई दिल्ली10 मिनट पहलेकॉपी लिंकस्कोडा इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण अपनी 25,772 गाड़ियों को…
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा आईपीएल की ऑरेंज कैप फिर से…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 1 2025 10:10PMरॉयल्स टीम की ये पिंक जर्सी फ्रेंचाइजी…
Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले…
Suryakumar Yadav Got Orange Cap: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की…
Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने सरेआम अपने प्यार का…