आमिर खान हाल ही में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ नजर आए। इस दौरान आमिर के साथ बेटा जुनैद, इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन भी नजर आए। सभी ने साथ में फोटोज क्लिक कराई। ये तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सोफी शाइन ने 18 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर धवन के साथ तस्वीर पोस्ट की। इसी फोटो में उनके साथ आमिर खान, उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और उनके बेटे जुनैद खान भी नजर आए।
कूल लुक में नजर आए आमिर खान
आमिर खान फोटो में अपने सिग्नेचर स्टाइल में कूल लुक में दिखे। उन्होंने ग्रे कुर्ता और डेनिम पैंट पहना है। जबकि गोरी स्प्रैट ने डेनिम कुर्ता टॉप और ब्लैक पैंट पहना है। वहीं, बेटे जुनैद बेज पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए। इस दौरान सोफी शाइन ऑल-ब्लैक आउटफिट, बेज सैंडल और ब्लैक हैंडबैग में बेहद खूबसूरत दिखीं। धवन ने व्हाइट पैंट और मैचिंग फुटवियर के साथ डीप पिंक टी-शर्ट पहनी थी।
गौरी स्प्रैट के साथ दी पहली पब्लिक अपीयरेंस
कुछ दिन पहले ही आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी। दोनों मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल में साथ पहुंचे थे। इस दौरान आमिर, गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए थे।
चाइना के मकाऊ में हाल ही में मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ था, जहां आमिर खान को मास्टर ह्यूमर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
बर्थडे में की रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
14 मार्च को आमिर खान ने मीडिया के साथ अपने 60वें बर्थडे का सेलिब्रेशन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को गौरी से मिलवाते हुए उनसे अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया। हालांकि इस समय आमिर ने मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि गौरी की तस्वीर न क्लिक की जाए।
आमिर ने ये भी बताया है कि 12 मार्च को उन्होंने अपने घर में प्री-बर्थडे पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने गौरी की मुलाकात सलमान खान और शाहरुख खान से भी करवाई है।
कौन हैं आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट?
बैंगलोर से ताल्लुक रखने वालीं गौरी स्प्रैट आमिर खान के प्रोडक्शन में काम करती हैं, साथ ही वो हेयरड्रेसिंग बिजनेस भी चलाती हैं। वो और आमिर पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, हालांकि, डेढ़ साल पहले दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब एक्टर के कजन ने उनकी मुलाकात करवाई। गौरी स्प्रैट को पहली शादी से एक 6 साल का बेटा भी है।
Last Updated:April 20, 2025, 05:21 ISTGhazipur Raja Bhaiya Panipuri: गाजीपुर में राजा भैया की पानीपुरी…
8 मिनट पहलेकॉपी लिंककिसी जमाने की फेमिनिस्ट आइकन मानी जाने वाली शबाना आजमी के एक…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Sunday (20 April…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर HDFC और ICICI बैंक से जुड़ी रही।…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Whatever We Do Not Like About Ourselves, We…
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…