टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को अपनी सुपर प्रीमियम मोटरसाइकिल अपाचे RR310 का 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया। नए एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹2,77,999 लाख है। बाइक को कई फीचर्स से लैस किया गया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, नए एडिशन में OBD (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स)-2B मानदंड भी शामिल हैं। अपाचे RR 310 तीन बिल्ट-टू-ऑर्डर कस्टमाइजेशन ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। यह बाइक चार राइडिंग मोड – ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन के साथ आती है।
2025 एडिशन अपाचे RR310 में 312.2cc क्षमता का इंजन लगा है, जो स्पोर्ट और ट्रैक मोड में 28 kW@9800 engine rpm (38 PS@9800 engine rpm) पावर देता है और 29 Nm@7900 engine rpm का मैक्सिमम टॉर्क देता है। इसी तरह, अर्बन और रेन मोड में- 22 kW@7600 engine rpm (30 PS@7600 engine rpm) का पावर देता है, और 26.5 Nm@6700 engine rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
2025 एडिशन अपाचे RR310 में 312.2cc क्षमता का इंजन लगा है।
इसके अलावा, 2025 एडिशन में लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, जेन-2 रेस कंप्यूटर, 8 स्पोक एलॉय आदि नए फीचर्स जोड़े गए हैं। RR 310 के लेटेस्ट डेवलपमेंट में सेगमेंट-फर्स्ट सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल लैंप, लॉन्च कंट्रोल और ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसी अत्याधुनिक तकनीकें शामिल हैं।
कंपनी के हेड बिजनेस-प्रीमियम, विमल सुंबली ने कहा कि साल 2017 में अपनी शुरुआत के बाद से, TVS Apache RR 310 सुपर-प्रीमियम स्पोर्ट मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक जबरदस्त ताकत के रूप में उभरी है, जो अपने रेस-ब्रेड डीएनए के जरिये प्रदर्शन के मानदंडों को फिर से परिभाषित कर रही है। कंपनी ने कहा कि कंपनी ने अपग्रेडेड TVS Apache RR310 के साथ एक नया रंग – सेपांग ब्लू रेस रेप्लिका कलर स्कीम पेश की है।
2025 एडिशन अपाचे RR310 में 5 इंच TFT स्क्रीन कनेक्टेड क्लस्टर, Bi-LED प्रोजेक्टर, LED टेल लैम्प, 12 वोल्ट और 8 एम्पीयर की बैटरी मौजूद हैं। बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर है। बाइक की कर्ब वेट 174 किलोग्राम है। मैक्सिमम पेलोड क्षमता 130 किलोग्राम है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…
Last Updated:May 01, 2025, 23:56 ISTमार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI)…