15,000 रुपये से कम दाम में लॉन्‍च हुआ Infinix Note 50s 5G+, इसे देखकर भूल जाएंगे महंगे फोन – Infinix Note 50s 5G plus launched with MediaTek chipset 64MP camera and more at rs 15000 Price – hindi news, tech news

Last Updated:

Infinix Note 50s 5G plus launched : भारत में Infinix ने अपना नया हैंडसेट लॉन्‍च क‍िया है. इसकी शुरुआती कीमत 15000 रुपये से कम है. हालांक‍ि इस फोन की खूब‍ियां देखकर आपको ऐसा लगेगा क‍ि इसकी कीमत 25 से 30 हजार के…और पढ़ें

Infinix Note 50s 5G+ को भारत में 15000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्‍च क‍िया गया है.

हाइलाइट्स

  • Infinix Note 50s 5G+ भारत में लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये से शुरू.
  • फोन में 144Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट.
  • 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग, और MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी.

Infinix Note 50s 5G+ launched in india: फाइनली Infinix का Note 50s 5G+ फोन भारत में लॉन्‍च हो गया है. ये सेंटेड फोन है, ज‍िसको हाथ में लेने के बाद आपको बचपन की याद जरूर आएगी. क्‍योंक‍ि इससे ऐसी खुशबू आती है, जो आपको बचपन में इस्‍तेमाल होने वाले खुशबूदार इरेजर की याद द‍िलाएगी. Infinix के इस फोन में 120Hz नहीं, बल्‍क‍ि 144Hz 3D कर्व्‍ड AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है. यानी आपको एक अलग और शानदार एक्‍सपीर‍िएंस होने वाला है. फोन में मजबूत MediaTek Dimensity 7300 च‍िपसेट है. यानी ये मल्‍टीटास्‍क को भी संभाल सकता है.

NOTE 50s 5G+ को दो वेर‍िएंट में लॉन्‍च क‍िया गया है. पहला 8GB + 128GB मॉडल, ज‍िसकी कीमत 14,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB + 256GB वेर‍िएंट की कीमत 16,999 रुपये है. ये फोन Flipkart पर उपलब्‍ध है. इसके अलावा रीटेल स्‍टोर से भी इसे खरीद सकते हैं. इसकी सेल 24 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगी. फोन तीन कलर ऑप्‍शन मरीन ड्र‍िफ ब्‍लू(वेगन लेदर), टाइटेन‍ियम ग्रे (मेटेल‍िक फ‍िन‍िश) और बर्गेंडी रेड(मेटालि‍क फिन‍िश ) में आ रहा है.

Infinix Note 50s 5G+ की खास बातें
NOTE 50s 5G+ में 6.78 इंच का FHD+ 3D कर्व्‍ड AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है. ये 144Hz र‍िफ्रेश रेट और शानदार 1300 नीट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है. फोन Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टेड है.अंडर द हुड इसमें MediaTek Dimensity 7300 अल्‍ट‍िमेट प्रोसेसर है जो 8GB RAM (इसे बढाया जा सकता है) के साथ आता है. इसमें 256GB तक स्‍टोरेज है. फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो 45W ऑल राउंड फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट के साथ आती है. आपको फोन बॉक्‍स में ही चार्जर म‍िलेगा. अलग से खरीदने की जरूरत नहीं होगी.

फोटोग्राफी के मामले में, इस स्मार्टफोन में 64MP Sony IMX682 मेन कैमरा है, जो 4K@30FPS वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. इसके साथ ही 13MP का फ्रंट कैमरा भी है. AI सपोर्ट वाला फोटोग्राफी टूल्स, जैसे AIGC मोड और AI इरेजर, इमेजिंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं. यह स्मार्टफोन Android 15-आधारित XOS 15 पर चलता है और इसमें AI वॉलपेपर जनरेटर, AI राइटिंग असिस्टेंट और Folax वॉयस असिस्टेंट जैसी उन्नत AI फीचर हैं.

MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP64 रेटिंग के साथ, यह डिवाइस धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहता है. Active Halo Lighting फीचर नोटिफिकेशंस और कॉल अलर्ट्स को और आकर्षक बनाता है.

hometech

15000 से कम दाम में लॉन्‍च हुआ Infinix Note 50s 5G+, महंगे फोन भूल जाएं

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Vaibhav Suryavanshi tears after dismissed on score 34 runs। वैभव सूर्यवंशी 34 रन पर आउट होने के बाद रोने लगे.

Last Updated:April 20, 2025, 00:08 ISTवैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में शानदार पारी…

1 hour ago

वित्त मंत्री सीतारमण की 11 दिवसीय अमेरिका-पेरू यात्रा, G20 और IMF-World Bank बैठकों में लेंगी भाग

Photo:FILE निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार रात 11 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका…

2 hours ago