नई दिल्ली: लाजवाब कहानी और शानदार एनीमेशन के साथ दुनियाभर में ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ ने धमाल मचा दिया है. अब दर्शक इस फिल्म का लुत्फ ओटीटी पर उठा सकते हैं. जी 5 ने इसके डिजिटल प्रीमियर की तारीख की घोषणा भी कर दी है. इस फिल्म की दिलचस्प कहानी हर किसी का दिल जीत रही है. फिल्म 8 अगस्त 2023 यानी आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए मौजूद होगी.
ओटीटी का कंटेंट पसंद करने वाले दर्शक इस एनीमेटेड सुपरहीरो वाली फिल्म का इंतजार काफी समय से कर रही है. यह फिल्म अपने प्रिय स्पाइडर-मैन के साथ मल्टीवर्स के साथ दर्शकों को एक एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में स्पाइडर-मैन मल्टीवर्स में पहुंच जाता है और वहां उसका सामना स्पाइडर-पीपल की एक टीम से होता है, दोनों की ये जबरदस्त टक्कर फिल्म में देखने लायक है.
भरपूर एंटरटेनर है ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’
मार्वल एंटरटेनमेंट की मदद से कोलंबिया पिक्चर्स और सोनी पिक्चर्स एनिमेशन द्वारा इस फिल्म के किरदारों को अभिनेता शमीक मूर, हैली स्टेनफेल्ड, ब्रायन टायरी हेनरी, लूना लॉरेन वेलेज, जेक जॉनसन, जेसन श्वार्ट्जमैन, इसा राय, करण सोनी, शी व्हिघम, ग्रेटा ली, डेनियल कालूया, महेरशला अली और ऑस्कर इसाक ने अपनी आवाज दी है. ओटीटी पर 190 से ज्यादा देशों में दर्शकों के लिए ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स उपलब्ध होगी.
अब फाइनली OTT पर तैयार
इस शानदार एनीमेटेटड फिल्म का निर्देशन जोआकिम डॉस सैंटोस, केम्प पॉवर्स और जस्टिन के. थॉम्पसन ने किया है. आज यानि 8 अगस्त 2023 से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा रही है. इस फिल्म की कहानी आपका दिल जीत लेगी. माइल्स मोरालेस ऑस्कर विजेता स्पाइडर-वर्स सागा के अगले अध्याय के लिए वापस लौट आए हैं.
बता दें कि फिल्म कहानी में स्पाइडर-मैन मल्टीवर्स में पहुंच जाता है, जो कि काफी दिलचस्प होने है. वहां उसकी कड़ी टक्कर स्पाइडर-पीपल की एक टीम से होती है, जिस पर इसके अस्तित्व की रक्षा करने का आरोप लगाया गया है. लेकिन जब हीरो एक नए खतरे को टक्कर देने के लिए भिड़ते हैं, तो फिल्म को और भी दिलचस्प बना देते हैं.
Source by [author_name]
Last Updated:May 06, 2025, 08:36 ISTMET GALA 2025: दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में…
Met Gala 2025: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में…
Chhattisgarhi breakfast: घरों में अक्सर खाना बच जाता है. कभी चावल तो कभी रोटी ज्यादा…
Last Updated:May 06, 2025, 08:15 ISTIPL 2025 Playoffs Qualification Scenarios: 10 टीम में से तीन…
वॉशिंगटन डीसी2 मिनट पहलेकॉपी लिंकबैठक के बाद UN में पाकिस्तानी राजदूत इफ्तिखार अहमद ने पत्रकारों…
Image Source : INDIA TV मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस MI vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल…