Sargun Mehta Affair Rumored: म्यूजिक कंपोजर जानी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं. उनके गाने बहुत पसंद किए जाते हैं. जानी ने सरगुन मेहता के साथ भी काम किया है. उनके म्यूजिक वीडियो हिट भी हुए थे. जानी और सरगुन की दोस्ती इतनी अच्छी है कि एक बार उनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं. फिर जब अफवाह ज्यादा फैली तो जानी ने इन पर रिएक्ट किया था और खबरों को सिरे से नकार दिया था.
सरगुन संग कैसा है जानी का बॉन्ड?
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में जानी से सरगुन संग अफेयर की अफवाहों के बारे में पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था, ‘मैं और सरगुन अच्छे दोस्त हैं. मैंने सरगुन को वॉइस नोट भेजा था. मैंने सरगुन से कहा था कि उसके जैसी लड़की, दोस्त, गर्लफ्रेंड, पत्नी और बहन हर शख्स की जिंदगी में होनी चाहिए. सरगुन बहुत खास हैं.’
‘सरगुन बहुत मेहनती हैं, उनसे ज्यादा मेहनती मैंने नहीं देखा. हमारी दोस्ती इतनी अच्छी है कि लोगों को लगता है कि उसका और मेरा कुछ चल रहा है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं. हम सिर्फ दोस्त हैं. हमारा कोई अफेयर नही है. सरगुन बहुत मोटिवेशन देती है. एक्टिंग करना, फिल्में करना, बिजनेस करना, रिश्ते बनाना. सबकुछ बखूब करती है.’
आगे जाने ने कहा था कि रवि के साथ उनका अच्छा रिश्ता है.
रवि दुबे संग हुई सरगुन मेहता की शादी
बता दें कि सरगुन मेहता की शादी रवि दुबे संग हुई है. दोनों की शादी दिसंबर 2013 में हुई थी. तभी से दोनों साथ में हैं. रवि और सरगुन पावर कपल हैं. उनकी जोड़ी पर फैंस प्यार लुटाते हैं. अक्सर दोनों एक-दूसरे की तारफ करते नजर आते हैं.
वहीं जानी की बात करें तो वो भी शादीशुदा हैं. उनकी शादी नेहा चौहान के साथ हुई है.
ये भी पढ़ें- Kesari 2 Advance Booking: ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज से पहले मचाया धमाल, एडवांस बुकिंग में कर डाला इतना कलेक्शन
Last Updated:May 05, 2025, 09:52 ISTAligarh Famous Samosa: यूं तो हर शहर की तरह अलीगढ़…
Last Updated:May 05, 2025, 09:52 ISTSuccess Story: फिरोजाबाद की मिथलेश भारद्वाज ने मोजेक आइटमों का…
पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत | Image: Shutterstock Petrol and Diesel Price Update 5th May 2025:…
Image Source : AP/PTI सनराइजर्स हैदराबाद और हर्ष दुबे IPL 2025 के 55वें मैच में…
Last Updated:May 05, 2025, 09:43 ISTNari contractor injury: ये उस दौर की बात है जब…
Image Source : SOCIAL स्प्राउट्स सुबह के समय हेल्दी नाश्ता करने से आपका शरीर स्वस्थ…