मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। टीम ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। विल जैक्स ने 36 रन बनाए, उन्होंने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट भी लिए। MI ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने बॉलिंग चुनी। बेहतरीन बॉलिंग के सामने हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 26, रायन रिकेलटन ने 31 और सूर्यकुमार यादव ने 26 रन बनाए। हैदराबाद से कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए विल जैक्स ने 3 ओवर में महज 14 रन दिए। उन्होंने ट्रैविस हेड और ईशान किशन को पवेलियन भी भेजा। जैक्स ने फिर बैटिंग से कमाल दिखाया, वे नंबर-3 पर उतरे और सूर्यकुमार यादव के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। जैक्स ने 36 रन बनाए।
2. जीत के हीरो
3. फाइटर ऑफ द मैच
सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ही टीम से फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने बैटिंग करते हुए 4 गेंद पर एक छक्का लगाकर 8 रन बनाए और टीम को 160 के पार पहुंचाया। कमिंस ने फिर बॉलिंग करते हुए 3 विकेट भी लिए। उन्होंने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स को पवेलियन भेजा।
4. टर्निंग पॉइंट
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी MI ने बेहतरीन गेंदबाजी की। टीम ने पावरप्ले में विकेट नहीं लिया, लेकिन हैदराबाद को 46 रन ही बना दिए। मुंबई की बॉलिंग में 2 ही ओवर ऐसे रहे, जिसमें 20 से ज्यादा रन बने। टीम ने 39 डॉट गेंदें फेंकी और हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने 39 गेंदें डॉट कराईं।
5. मुंबई 7वें नंबर पर मौजूद
लखनऊ के निकोलस पूरन 357 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। चेन्नई के नूर अहमद 12 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। 7 मैचों में 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर मुंबई इंडियंस 7वें नंबर पर है। हैदराबाद अब भी 9वें नंबर पर ही है।
Source by [author_name]
Last Updated:May 03, 2025, 05:31 ISTIndia Pakistan 1965 War History: भारत और पाकिस्तान के बीच…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकमुंबई में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 का…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Saturday (3 May…
नई दिल्ली2 घंटे पहलेकॉपी लिंकऑडी इंडिया ने भी भारतीय बाजार के लिए अपनी सभी गाड़ियों…
हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा…
Hindi NewsBusinessBusiness News Update, Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Made In India…