Categories: Uncategorized

AR Rahman spoke about affair rumors affect on mental health | एआर रहमान ने अफवाहों के बुरे असर के बारे में बात की

Last Updated:

एआर रहमान बीते दिनों अपनी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में थे. पत्नी सायरा बानो से तलाक के बीच गिटारिस्ट मोहिनी डे के साथ उनके अफेयर की अफवाहें सामने आईं. संगीतकार के मन पर इन अफवाहों का क्या असर हुआ? उन्होंने अब…और पढ़ें

एआर रहमान कुछ वक्त पहले सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे.

हाइलाइट्स

  • एआर रहमान ने अफवाहों से मानसिक सेहत पर असर बताया.
  • एआर रहमान ने तलाक और अफेयर की अफवाहों पर खुलकर बात की.
  • मार्च में सीने में दर्द के कारण एआर रहमान अस्पताल में भर्ती हुए थे.

नई दिल्ली: दिग्गज संगीतकार एआर रहमान अपने म्यूजिक कंसर्ट ‘वंडरमेंट’ की तैयारी में बिजी हैं. वे बीते दिनों अपनी निजी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव से परेशान थे. वे पत्नी सायरा बानो के साथ तलाक के चलते सुर्खियों में थे. अब सिंगर ने एक बातचीत के दौरान बताया कि निजी जिंदगी से जुड़ी अफवाहें मानसिक सेहत पर कितना बुरा असर डालती हैं.

एआर रहमान ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में ‘वंडरमेंट’ टूर की तैयारी, संगीत में एआई के इस्तेमाल, अफवाहों और मानसिक सेहत पर पड़ने वाले असर को लेकर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि संगीत के लिए मन की खुशी कितनी जरूरी होती है. क्या आपके बारे में अफवाहें आप पर असर डालती हैं?’ रहमान ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि अफवाहें असर डालती हैं और हर कलाकार उस हालात से गुजरता है. अफवाहें मानसिक सेहत पर बुरा असर डालती हैं. हालात में फंसे होने की वजह से वे दुखी होते हैं और उस हाल में भी उन्हें काम करना पड़ता है. उन्हें उस उस स्थिति में भी ‘छैया छैया’ या ‘हम्मा हम्मा’ जैसे गाने करने पड़ते हैं. सिंगर हो या कोई और, आप उस हालात में एक्टर की तरह बन जाते जाते हैं. आप अंदर से भले ही दुखी होते हैं, लेकिन आपको दिखाना होता है कि आप खुश हैं.’

जिंदगी में बने रहते हैं उतार-चढ़ाव
एआर रहमान से पूछा गया कि जब उनके बारे में कुछ अफवाहें सामने आती हैं तो उन्हें कैसा लगता है? इस पर उन्होंने हल्के अंदाज में कहा, ‘ऐसी बातों से असर पड़ता है, लेकिन मेरा मानना है कि यह जिंदगी का एक हिस्सा है. उतार-चढ़ाव जिंदगी में बने रहते हैं.’ एआर रहमान को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें सामने आया था कि एआर रहमान बैंड की गिटारिस्ट रहीं मोहिनी डे के साथ रिलेशनशिप में हैं. अफवाहों से दुखी संगीतकार ने एक बयान जारी किया था. उन्होंने नोटिस भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने बारे में अपमानजनक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी.

एआर रहमान जब अस्पताल में हुए भर्ती
दिग्गज संगीतकार ने अपनी सेहत के बारे में भी बात की और अपने फैंस के साथ एक मैसेज शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा, ‘आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. आप सभी को चिंता में डालने के लिए खेद है. मैं आप सभी की दुआओं और प्यार की वजह से स्वस्थ हूं. डीवाई पाटिल स्टेडियम में आपसे जल्द मिलूंगा.’ मार्च में एआर रहमान के सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. उन्हें इस वजह से चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

homeentertainment

मोहिनी डे संग अफेयर की अफवाहों के महीनों बाद एआर रहमान का छलका दर्द

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

lieutenant general ds rana will be the new chief of andaman and nicobar command

ANIअधिकारी के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल राणा अंडमान और निकोबार कमान के 18वें कमांडर-इन-चीफ होंगे। एएनसी…

19 minutes ago

voting begins for general elections in australia inflation and housing shortage are main issues

प्रतिरूप फोटो ANIइससे पहले 2022 में हुए चुनाव में 90 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने मतदान…

24 minutes ago

IPL VIDEO nitesh reddy srh father rcb fan I 10 मैच, 152 रन,बेटे ने लगाया SRH को 6 करोड़ का चूना, बाप RCB का फैन

Last Updated:May 03, 2025, 09:22 ISTऑस्ट्रेलिया दौरे के हीरो रहे नितिश रेड्डी के लिए साल…

50 minutes ago