Categories: Uncategorized

AI फीचर से भरपूर स्‍ल‍िम स्‍मार्टफोन लाया Samsung, कीमत आपके बजट में – Samsung brings a slim smartphone full of AI features Galaxy M56 5G price specs- Hindi news, tech news

Last Updated:

Samsung ने भारत अपना नया हैंडसेट Galaxy M56 5G लॉन्‍च कर द‍िया है. ये फोन AI खूब‍ियों से भरपूर है और इसको छूकर आपको प्रीम‍ियम फोन का एहसास होगा. ये बहुत ही स्‍ल‍िम है और हाथ में लेकर आपको अच्‍छा सा फील होने वाल…और पढ़ें

Samsung Galaxy M56 की कीमत 30 हजार से कम है.

हाइलाइट्स

  • Samsung ने Galaxy M56 5G भारत में लॉन्च किया.
  • फोन की कीमत 27,999 रुपये है.
  • 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले और 5,000 mAh बैटरी है.

नई द‍िल्‍ली. Samsung ने भारतीय बाजार में Galaxy M56 5G को ऑफि‍श‍ियली लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने Galaxy M55 5G लॉन्‍च क‍िया था. इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, डिजाइन और कैमरा में अपग्रेड्स किए गए हैं. डिवाइस में 5,000 mAh की बैटरी है और इसकी मोटाई केवल 7.2mm है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप, पतले बेजल्स और अन्य फीचर्स शामिल हैं. आइए जानते हैं Galaxy M56 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और अन्य डिटेल्स.

Samsung Galaxy M56 5G की कीमत 27,999 रुपये है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसकी सेल 23 अप्रैल से शुरू होगी और इसे Amazon, Samsung की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य रिटेल चैनल पार्टनर्स से खरीदा जा सकता है. चुनिंदा बैंक कार्ड्स, जैसे HDFC कार्ड का उपयोग करने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. यह डिवाइस ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर में आता है.

Samsung Galaxy M56 5G स्‍पेस‍िफ‍िकेशन
Samsung Galaxy M56 5G में 6.73-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन है. डिवाइस में ऑक्टा-कोर Exynos 1480 चिपसेट है. इसमें 8GB तक LPDDR5X RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है और यह Android 15 आधारित One UI 7 पर चलता है. कंपनी ने 6 साल तक प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 6 साल तक सुरक्षा पैच देने का वादा किया है. इसमें 5,000 mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. डिवाइस 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, और NFC सपोर्ट करता है.

कैमरों की बात करें तो, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर है. फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा है. डिवाइस में फ्लैगशिप डिवाइसों से सभी गैलेक्सी AI इमेजिंग फीचर्स शामिल हैं, जैसे एडिट सजेशन्स, ऑब्जेक्ट इरेसर्स और अन्य.

hometech

AI फीचर से भरपूर स्‍ल‍िम स्‍मार्टफोन लाया Samsung, कीमत आपके बजट में

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

घर में इस जगह रख द‍िया इन्वर्टर, तो धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी; बन जाएगा कबाड़

Last Updated:May 06, 2025, 13:46 ISTइन्वर्टर का सही जगह पर इंस्टॉल करना बहुत जरूरी है…

8 minutes ago

बाजरे से बना ऐसा डोसा, जो स्वाद भी देगा और सेहत भी सुधारेगा! टेस्ट एकदम साउथ इंडियन जैसा

Last Updated:May 06, 2025, 13:44 ISTDosa recipe: बाजरा यानी कंबू से बना डोसा स्वादिष्ट होने…

9 minutes ago

संजय दत्त ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को किया था प्रपोज.

Last Updated:May 06, 2025, 13:31 ISTसंजय दत्त ने 65वें जन्मदिन पर बताया कि बचपन में…

23 minutes ago

cuet 2025 exam will not be held from may 8 suspense remains on the next date

ANIआधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा है, लेकिन कथित तौर पर लॉजिस्टिक चुनौतियों के कारण निर्णय पर…

26 minutes ago