पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा (फाइल फोटो)।
पेटीएम ने बुधवार (16 अप्रैल) को घोषणा की है कि कंपनी के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने उन्हें दिए गए 21 मिलियन यानी 2.1 करोड़ एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन (ESOPs) को छोड़ दिया है। SEBI ने शेयर-बेस्ड एम्प्लॉई बेनेफिट्स देने के नियमों के उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसके बाद कंपनी ने अब फाइलिंग में इस बाद की जानकारी दी है।
अगस्त 2024 में मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने बताया था कि विजय शर्मा को 2.1 करोड़ एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन (ESOPs) देना, शेयर-बेस्ड एम्प्लॉई बेनेफिट्स को कंट्रोल करने वाले उसके नियमों का उल्लंघन है। भारतीय नियमों के अनुसार, कंपनी के फैसलों को प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले बड़े शेयरधारक ESOPs नहीं रख सकते हैं।
विजय शर्मा की एक साल पहले पेटीएम में 14.7% हिस्सेदारी थी
विजय शेखर शर्मा के पास कंपनी की 2021 की पब्लिक फाइलिंग से एक साल पहले पेटीएम में 14.7% हिस्सेदारी थी। ESOP ग्रांट्स का पात्र बनने के लिए विजय ने एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज को 30.97 मिलियन यानी 30.97 करोड़ शेयर ट्रांसफर करके अपनी शेयरहोल्डिंग को घटाकर 9.1% कर दिया था। एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज, शर्मा फैमिली ट्रस्ट की ओर से काम करती थी।
सेबी ने विजय शर्मा और अन्य बोर्ड मेंबर्स को ये नोटिस जारी किए थे, जिन्होंने पेटीएम के नवंबर 2021 के IPO के दौरान तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने को लेकर भूमिका निभाई थी।
विजय ने 2.1 करोड़ ESOPs को स्वेच्छा से त्यागने का फैसला किया
फाइलिंग के अनुसार, विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने वन 97 एम्प्लॉइज स्टॉक ऑप्शन स्कीम 2019 के तहत उन्हें दिए गए सभी 2.1 करोड़ ESOPs को तत्काल प्रभाव से स्वेच्छा से त्यागने का फैसला किया है। कंपनी ने फाइलिंग में यह भी बताया है कि अनवेस्टेड ESOP का एक हिस्सा रद्द कर दिया गया है, जबकि शेष को कंपनी की ESOP स्कीम के तहत ESOP पूल में वापस कर दिया गया है।
चौथी तिमाही में ESOP एक्सपेंस में ₹492 करोड़ की बढ़ोतरी होगी
फाइलिंग में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ESOP एक्सपेंस में ₹492 करोड़ की बढ़ोतरी होगी और भविष्य के सालों में ESOP एक्सपेंस में कमी आएगी। पेटीएम ने कहा कि कंपनी अपने Q4 वित्त वर्ष 2025 के रिजल्ट के साथ अपनी ESOP कॉस्ट शेड्यूल पर डिटेल्स शेयर करेगी।
कंपनी ने मार्च में अपने ESOP में कई बदलाव किए
सेबी ने विजय शेखर शर्मा को ESOP देने के संबंध में अगस्त 2024 में पेटीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कंपनी ने मार्च में अपने ESOP में चेंज किया था, जिसमें अन्य बदलावों के अलावा ESOP वेस्टिंग को लेटेस्ट अप्रेजल एक्सरसाइज से एनुअल परफॉर्मेंस रेटिंग के साथ जोड़ा गया था।
पेटीएम ने हाल के महीनों में अपने ESOP पूल का भी विस्तार किया और पिछले छह महीनों में कम से कम दो बार एलिजिबल एम्प्लॉइज को ESOP अलॉट किए हैं। एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन (ESOP) एक ऐसी स्कीम है, जिसके तहत एम्प्लॉई को कंपनी के शेयर खरीदने का ऑप्शन मिलता है, जो आमतौर पर मार्केट वैल्यू से कम कीमत पर होते हैं।
पेटीएम को तीसरी तिमाही में ₹208 करोड़ का घाटा
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में नेट लॉस कम होकर 208 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में पेटीएम का घाटा 220 करोड़ रुपए था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 36% गिरकर 1,828 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही यानी, Q3FY24 में यह 2,850 करोड़ रुपए था।
दूसरी तिमाही में पेटीएम को ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था, मूवी टिकटिंग बिजनेस की ब्रिक्री का कंपनी के नेट प्रॉफिट में ₹1,345 करोड़ का एकमुश्त योगदान रहा था। इस अमाउंट को छोड़कर पेटीएम को ₹415 करोड़ का घाटा हुआ था।
2009 में हुई थी पेटीएम की शुरुआत
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अभी देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पेटीएम का मार्केट कैप करीब 28 हजार करोड़ रुपए है।
Source by [author_name]
Hindi NewsCareerVacancy For Deputy Manager In Adani Group; Opportunity For Graduates, Job Location MP12 मिनट…
Image Source : FILE पीएम मोदी और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर भारत और ब्रिटेन…
Mumbai Indians vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 में आज हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस और…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 6 2025 6:41PMICC की ओर से मंगलवार को ताजा…
Bada Mangal 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ महीने के सभी मंगलवार विशेष रूप से…
Photo:TATA EV 2024 में सिर्फ 6 प्रतिशत थीं इलेक्ट्रिक कार इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (आईईएसए)…