Starring: दमनदीप सिंह बग्गन और शरद केलकर (वॉइस आर्टिस्ट के रूप में)Director: जीवन जे. कांग, चारुवी अग्रवाल और नवीन जॉनMusic:
‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का पहला सीजन साल 2021 में आया था, जिसके बाद इस एनिमेटेड एपिक वेब सीरीज के सारे सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. अब इसका पांचवां सीजन भी डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है. इस बार भी प्रभु श्रीराम से लेकर हनुमान तक सीरीज के सारे एनिमेटेड किरदार आपका दिल जीतने वाले हैं. तो चलिए, कैसा है सीरीज का पांचवा सीजन?
पाचंवें सीजन में भी माता सीता लंका में ही हैं और राम-लक्ष्मण और हनुमान उन्हें खोजने में जुटे हुए हैं. इस बार सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं और हर एपिसोड की अवधि 20 से 25 मिनट तक ही हैं. एक के बाद एक हर एपिसोड आपको देखने में काफी मजा आएगा. आप इसे अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. बच्चों के लिए तो ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
सीरीज में हनुमान को आवाज देने वाले दमनदीप सिंह बग्गन के डायलॉग्स इतने दमदार हैं कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और रावण को आवाज देने वाले एक्टर शरद केलकर की तो बात ही निराली है. सीरीज में एनिमेटेड किरदारों की लिपसिंग की बात करें तो यह कहीं से भी बनवाटी नहीं लगती. ग्राफिक इंडिया द्वारा प्रोड्यूस किए गए इस सीरीज की जितनी भी आप तारीफ करें वो कम ही होगी.
चाहे वह लंका हो या जंगल या पाताल लोक, सीरीज़ का हर कोना पूरी तरह से बेहतरीन लगता है. बच्चों को हनुमान की पूरी कहानी बताने के लिए यह सीरीज काफी है. इससे उन्हें जानकारी तो मिलेगी ही, साथ ही साथ उन्हें एनिमेटेड किरदारों को देखने में मजा भी आएगा. क्या इस सीजन में हनुमान के साथ मिलकर राम और लक्ष्मण माता सिता को खोज पाएंगे? क्या ये द लीजेंड ऑफ हनुमान के पाचंवें सीजन में ही रामायण की पूरी कहानी खत्म हो जाएगी. ये जानने के लिए आपको पूरी वेब सीरीज देखनी होगी. मेरी ओर से इस सीरीज को 3.5 स्टार.
Source by [author_name]
India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर…
आज दुनिया भारत में निवेश करने को उत्सुक है. बीते एक दशक में रिकॉर्ड एफडीआई…
Last Updated:May 06, 2025, 23:16 ISTभारत में पाकिस्तानी कलाकारों का सोशल मीडिया अकाउंट बैन होने…
SC on Andhra Pradesh Deputy Collector : आंध्र प्रदेश के एक डिप्टी कलक्टर को सुप्रीम…
राजस्थान की साइकिलिस्ट हर्षिता जाखड़ ने मंगलवार को खेलो इंडिया युवा खेलों (केआईवाईजी) में महाराष्ट्र…
अपडेटेड May 6th 2025, 22:51 IST MI vs GT, IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई…