Categories: Uncategorized

‘कोई भी हीरोइन हो, मैंने बुरा करना ही है तो करना..’ जब 84 की उम्र में भी ऐसे सीन करने को तैयार था ये विलेन

नई दिल्लीः बॉलीवुड में शुरुआती दौर में बहुत ही बेबाक और कई बार बहुत अनुचित बातें होती थीं. क्योंकि वो दिन थे जब आप किसी स्टार को छू नहीं सकते थे. आप उन्हें कुछ भी नहीं बता सकते थे क्योंकि सोशल मीडिया नहीं था और इसलिए वे कुछ भी करके बच सकते थे. ठीक वैसे ही जैसे एक बार 90 के दशक का एक मशहूर खलनायक स्क्रीन पर महिलाओं के साथ रेप सीन करने में सहज और ‘मनोरंजक’ बातचीत करने के बाद भी बच निकले थे! लेकिन एक दफा उनसे 84 की उम्र में भी इसी तरह के सीन करने के बारे में पूछा गया तब भी उन्होंने बड़ी ही सहजता से करने को बोल दिया था.

1940 से 1980 तक था विलेन स्टार का जलवा
दरअसल, यहां हम 1940 से 1990 के दशक तक दमदार खलनायक और अभिनेता का अभिनय किया है. हालांकि, वो मुख्य तौर पर अपनी खलनायक की भूमिका के लिये जाने जाते थे. विलेन के तौर पर भी उन्होंने कई अवॉर्ड्स को अपने नाम किया है. प्राण ने अपने करियर के दौरान 350 से अधिक फिल्मों में काम किया. वहीं रविवार की वेबवाइट के अनुसार, उन्होंने 400 फिल्मों में काम किया था. उनके करियर में एक तरफ उनके नाम ‘राम और श्याम’ के खलनायक की ऐसी तस्वीर रही है, जिससे लोगों ने परदे के बाहर भी घृणा शुरु कर दी थी, वहीं उनके नाम ‘उपकार’ के मंगल चाचा की भूमिका भी है, जिसे दर्शकों का बेइन्तहा प्यार और सम्मान मिला.

84 की उम्र में भी करना चाहते थे रेप सीन
1968 में उपकार, 1970 आंसू बन गये फूल और 1973 में प्राण को बेईमान फिल्म में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिये फ़िल्म फेयर अवार्ड दिया गया. इसके बाद मिले सम्मान और अवार्ड की संख्या सैकड़ों में है. अभिनेता के बारे में Koimoi के अनुसार, एक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक ऐसी क्लिप थी. उस इंटरव्यू में खलनायक प्राण से पूछा जाता है, ‘अगर आपको 84 की उम्र में पर्दे पर फिर वही बालात्कार करने का मौका मिले तो कौन सी हीरोइन चुनेंगे आप?’

असल जिंदगी में भी विलेन जैसी बातें करने लगते थे प्राण
प्राण इस सवाल पर स्तब्ध रह गए लेकिन थोड़ी ही देर में उनकी असहजता दूर हुई और उन्होंने फटाक से जबाव दे दिया. हो सकता है कि उनका जवाब सुनकर हम आपके होश उड़ जाएं और हमें उनकी वो बात निंदनीय लगे लेकिन चूंकि वो एक अभिनेता थे तो उन्हें सहज ही लगा. वो उत्तर में कहते हैं, ‘अब अगर इस उमर में हो तो फिर कोई ढूंढेगी.’ इंटरव्यू में तब और मोड़ आ जाता है जब डॉन अभिनेता से पूछा जाता है, ‘यह उमर की बात नहीं है, आप 84 में 80 साल वाली औरत थोड़ी नहीं ढूंढेंगे, मैं जब कहता हूं कि वही प्राण जवान होते, 21 साल के या 30 साल के या 35 साल के, दोबारा आपको भगवान करे जन्म दे दे उसी तरह का तो आप कौन सी हीरोइन के साथ वही हाल करेंगे जो पहले जमाने में किया करते थे?’

गंदे सीन के लिए भी खूबसूरत हीरोइन का चयन करते थे प्राण
प्राण बातचीत का कुछ मतलब निकालने की कोशिश करते हैं और कहते हैं, ‘नहीं मुझे हमसे कोई भी फर्क नहीं पड़ता, कोई भी हीरोइन हो, मैंने जब बुरा करना ही है तो करना ही है, कोई भी हीरोइन हो उसमें क्या ही फर्क पड़ता है.’ फिर इंटरव्यू लेने वाला इसे आगे बढ़ाता है, ‘मतलब औरत के साथ करना है, मतलब किसी शकल की हीरोइन हो. कोई भी हो सुंदर हो, खराब हो, पर वही काम करेंगे आप!’ और फिर प्राण जवाब में कहते हैं, ‘नहीं बदसूरत नहीं होनी चाहिए और साक्षात्कारकर्ता कहता है ‘वो होना भी नहीं चाहिए.’ खैर, आप यहां वीडियो देख सकते हैं, जिसे सोशल मीडिया हैंडल मासूमशिशु द्वारा साझा किया गया था. इसमें आप देखेंगे कि दो वयस्क बल्कि अनुभवी इंसान महिलाओं के बारे में सबसे ज्यादा बात कर रहे हैं…इसे भूल जाओ, बस देखो!

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के कोच जयवर्धने ने रोहित को इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट क्यों चुना?

Last Updated:May 05, 2025, 22:49 ISTरोहित शर्मा मुंबई के लिए पिछले कुछ मैच से इंपैक्ट…

31 minutes ago

सिंपल लुक भी बन जाएगा स्टाइलिश, अवनीत कौर की ये ट्रेंडी आउटफिट्स करें ट्राई

सिंपल लुक भी बन जाएगा स्टाइलिश, अवनीत कौर की ये ट्रेंडी आउटफिट्स करें ट्राई Source…

48 minutes ago

How to make Sattu Lassi: सत्तू लस्सी रेसिपी, गर्मी में ठंडक और एनर्जी से भर दे

Last Updated:May 05, 2025, 22:31 ISTSattu Lassi Recipe: भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए…

49 minutes ago

DC vs SRH match due with rains effect on ipl points table Sunrisers Hyderabad out of playoff and Delhi have to win

DC vs SRH Match Update: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेहद रोमांचक मैच…

54 minutes ago