Categories: Uncategorized

मुर्शिदाबाद और मालदा पहुंचे एडीजी BSF रवि गांधी, हिंसा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा


नई दिल्ली:
बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) रवि गांधी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों के हिंसा प्रभावित इलाकों और अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों का दो दिवसीय दौरा शुरू किया. उन्होंने वहां मौजूद हिंसा पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सुरक्षा और सहयोग का आश्वासन दिया.

दौरे के पहले दिन एडीजी गांधी ने दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के आईजी करणी सिंह शेखावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समसेरगंज और सूती थाना क्षेत्र के प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियां सुनीं और स्थिति का नजदीकी से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा कि बीएसएफ आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

एडीजी गांधी ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की. इस दौरान शांति बहाली और आपसी समन्वय पर विस्तृत चर्चा हुई. उन्होंने आश्वस्त किया कि बीएसएफ प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर हिंसा पर पूरी तरह लगाम लगाएगी और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जाएगी.

बीएसएफ जवानों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मुश्किल हालात में भी जवानों ने साहस और सतर्कता के साथ काम किया है और जनता का भरोसा कायम रखा है. उन्होंने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनकी तत्परता से स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है.

रवि गांधी ने बांग्लादेश से सटे सीमावर्ती इलाकों का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण चौकसी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए, ताकि कोई असामाजिक तत्व इस संवेदनशील समय का फायदा न उठा सके. मीडिया से बात करते हुए एडीजी ने दोहराया कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और बीएसएफ हर स्तर पर शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध है.


Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

अनिल-बोनी की मां निर्मल कपूर का आखिरी इंस्टा पोस्ट वायरल, पोती सोनम ने किया था बेहद प्यारा कमेंट

Last Updated:May 03, 2025, 12:07 ISTNirmal Kapoor Demise: फिल्ममेकर बोनी कपूर और एक्टर अनिल कपूर…

18 minutes ago

Samsung ने भारतीय बाजार में उतारा शानदार QLED स्मार्ट टीवी, घर में बन जाएगा थिएटर का माहौल

Image Source : फाइल फोटो सैमसंग ने भारतीय बाजार में पेश किया बड़े डिस्प्ले वाला…

45 minutes ago