हाइलाइट्स
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में रविवार को दिखाया कि हारी बाजी कैसे पलटी जाती है. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स से तब जीत छीन ली जब मेजबान टीम 2 विकेट पर 135 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी. मुंबई इंडियंस ने इसके साथ ही आईपीएल 2025 में अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है. इस जीत के साथ ही उसने दिल्ली कैपिटल्स का विजयरथ रोक दिया है. यह टूर्नामेंट में दिल्ली की पहली हार है.
आईपीएल 2025 में रविवार को दो मैच खेले गए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को 193 रन पर ऑलआउट कर दिया.
तिलक वर्मा ने बनाई फिफ्टी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने रविवार को टॉस जीता और मुंबई इंडियंस को पहले बैटिंग करने को कहा. मुंबई के बैटर्स ने इसका फायदा उठाते हुए 200 से बड़ा स्कोर टांग दिया. उसकी ओर से तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 59 रन बनाए. रियान रिकल्टन ने 41 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन की पारी खेली. आखिरी ओवरों में नमन धीर ने 17 गेंद में 38 रन बनाए. रोहित शर्मा 12 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने दो-दो विकेट झटके.
करुण ने बनाए 40 गेंद में 89 रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. दीपक चाहर ने दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क पहली ही गेंद पर आउट किया. हालांकि, मुंबई को इस विकेट का ज्यादा फायदा नहीं मिला क्योंकि तीसरे नंबर पर आए करुण नायर ने 89 रन की पारी खेली. तीन साल बाद आईपीएल में लौटे करुण नायर ने दूसरे ओपनर अभिषेक पोरेल (33) के साथ 119 रन की साझेदारी की. यह साझेदारी अभिषेक के आउट होने से टूटी. थोड़ी ही देर बाद करुण नायर भी आउट हो गए. करुण नायर 40 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और 5 छक्के जमाए.
50 गेंद में 71 रन नहीं बना सकी दिल्ली
करुण नायर जब आउट हुए तब दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 135 रन था. नायर के पैवेलियन लौटने के बाद दिल्ली को जीत के लिए 50 गेंद में 71 रन बनाने थे और उसके पास 8 विकेट बाकी थे. उसकी जीत आसान लग रही थी लेकिन मुंबई इंडियंस ने बाजी पलट दी. उसने दिल्ली के आखिरी 8 विकेट महज 58 रन देकर झटक लिए. दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई.
दबाव में बिखर गए दिल्ली के बैटर
दिल्ली कैपिटल्स की हार की दो बड़ी वजह रहीं. पहली मुंबई इंडियंस का 13 ओवर के बाद नई गेंद लेना, जिससे उसके स्पिनरों को मदद मिली. कर्ण शर्मा ने नई गेंद मिलते ही 14वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया. कर्ण ने इसके बाद अपने अगले ओवर में केएल राहुल को अपनी ही गेंद पर लपका. उनके विकेट लेने में जितना योगदान नई गेंद का था जिसे कंट्रोल करना आसान था, उतना ही दिल्ली के बैटर्स के खराब शॉट का भी था.
मुंबई ने बनाई रनआउट की हैट्रिक
दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली के बैटर्स के हड़बड़ाने का पूरा फायदा उठाया. दिल्ली के आखिरी तीन बैटर आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा रन आउट हुए. ये बैटर 19वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर आउट हुए. इस तरह मुंबई इंडियंस ने रनआउट की हैट्रिक भी बना ली.
Source by [author_name]
Last Updated:May 02, 2025, 02:34 ISTIndia Pakistan US News: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ…
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…