हाइलाइट्स
मुंबई. सलमान खान को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स की पहचान बड़ौदा में की है. जिसे इस मामले में संभावित रूप से शामिल माना जा रहा है. बताया जाता है कि 26 साल का संदिग्ध शख्स दिमागी रूप से कमजोर है. पुलिस ने उसको नोटिस जारी कर मुंबई में पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर सलमान खान की हत्या के साथ ही उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी. इसके 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने संदिग्ध शख्स की पहचान कर ली है.
मुंबई पुलिस ने उसके मानसिक हालात और सलमान खान को धमकी देने के मामले में उसके शामिल होने की जांच कर रही है. इस कार्रवाई को सलमान खान को मिल रही लगातार धमकियों के सिलसिले में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. पिछले कुछ समय से सलमान खान को विभिन्न माध्यमों, जैसे व्हाट्सएप मैसेज और कॉल्स के जरिए, जान से मारने और फिरौती मांगने की धमकियां मिल रही हैं. इनमें से कई धमकियों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया गया है, जो पहले भी सलमान के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में चर्चा में रहा है.
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को मुंबई के वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर एक और धमकी भरा मैसेज आया था. जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू की. बड़ौदा से संदिग्ध की पहचान होने के बाद पुलिस ने सावधानी बरतते हुए उसे नोटिस जारी किया, ताकि उसकी भूमिका साफ हो सके.
सलमान खान की सुरक्षा पहले से ही कड़ी है. उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस और प्राइवेट गार्ड्स की तैनाती बढ़ा दी गई है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है, ताकि सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. यह मामला बॉलीवुड स्टार्स को मिल रही धमकियों की बढ़ती सीरीज का हिस्सा है, जिसमें हाल ही में शाहरुख खान को भी धमकी मिली थी.
Source by [author_name]
भारत में सोने की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई एक लाख से अब नीचे आ…
Last Updated:May 04, 2025, 14:47 ISTभारत ने पाकिस्तान से किसी भी तीसरे देश के जरिए…
Last Updated:May 04, 2025, 14:43 ISTKKR VS RR: समस्तीपुर के खेल प्रेमियों के लिए आज…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर हैं। दरअसल, लोकसभा में…
Image Source : फाइल फोटो करोड़ों लोगों की सुविधा के लिए ECI ने लॉन्च किया…
डेस्टिनेशन वेडिंग में दिखना है पटोला, तो इन हसीनाओं की तरह स्टाइल करें आउटफिट, लुक…