हाइलाइट्स
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऋषभ पंत ने इस मैच में जरूर अच्छी बैटिंग की लेकिन एक कप्तान के रूप में वह मैच जिताने में नाकाम रहे. हार के बाद उन्होंने कहा कि वह बिश्नोई से ओवर करवा सकते थे. लेकिन खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया.
हार के बाद ऋषभ पंत ने कहा, “हमें लगता है कि एक टीम के रूप में हम 10 से 15 रन कम बना पाए. जब लय हमारे साथ थी तब भी हम विकेट खोते रहे. हमें साझेदारी करते रहना था. विकेट थोड़ा रुक रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि हम 15 रन और बना सकते थे. मैं हर खेल के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं, लेकिन कभी-कभी यह काम नहीं आता. धीरे-धीरे अपनी लय में आ रहा हूं.’
पंत ने आगे कहा, “एक समय में हर मैच पर ध्यान दे रहा हूं. हमने कई खिलाड़ियों से ही इस बारे में चर्चा . लेकिन बिश्नोई से हम आखिरी ओवर नहीं करवा पाए. पावरप्ले में गेंदबाजी करना हमारे लिए चिंता का विषय रहा है. लेकिन हम इसे वापस ठीक कर सकते हैं. एक टीम के रूप में हम हर खेल से पॉजिटिव सीख लेना चाहते हैं और हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं.”
मैच की बात करें तो ऋषभ पंत की 63 रन की पारी की बदौलत लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 166 रन बनाए थे. जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने चेज करते हुए 19.3 ओवर में जीत हासिल कर ली. चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 43 और धोनी ने 26 रन की पारी खेली. लखनऊ का अगला मैच 19 अप्रैल को होगा.
गर्मी में शिशु को रखें हाइड्रेट, पानी की कमी को दूर करने के लिए खिलाएं…
मधुबाला को नहीं हो सकता था बच्चा, दिलीप कुमार ने छोड़ दिया था साथ, सायरा…
Indian cricketers who are non vegetarian: एक एथलिट की डाइट में नॉनवेज खाने का भी काफी…
Last Updated:May 01, 2025, 08:38 ISTLucknow Pandit Ji Tea Stall: यूपी की राजधानी लखनऊ के…
Online Passport Applying Process: भारत में रहने वाले लोगों के लिए कई दस्तावेज जरूरी होते हैं.…
विदेश में बैठे गैंगस्टर पर राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) टीम का…