Categories: Uncategorized

पिंक लाइन पर मेट्रो फेज-4 का पहला बड़ा सेक्शन हुआ तैयार, इस महीने मजलिस पार्क से जगतपुर तक दौड़ेगी मेट्रो – delhi metro phase-4 first section to open soon providing metro connectivity to burari and surrounding areas

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का पहला बड़ा सेक्शन खुलने के लिए तैयार है। दिल्ली सरकार और डीएमआरसी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेट्रो की पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से जगतपुर गांव तक का सेक्शन लगभग तैयार है। पिछले हफ्ते कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) इसका सेफ्टी इंस्पेक्शन भी कर चुके हैं। उनके द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर जरूरी सुधार करके इस सेक्शन को यात्रियों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

दिल्ली के मंत्री सांसद लेंगे तैयारियों का जायजा

इसी हफ्ते दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी इस सेक्शन का दौरा करके तैयारियों का जायजा लेंगे। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार भी मुख्यमंत्री और चीफ सेक्रेटरी के साथ मीटिंग कर चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक यह सेक्शन यात्री सेवा के लिए खोल दिया जाएगा, जिसके बाद बुराड़ी जैसा दिल्ली का बेहद घनी आबादी वाला इलाका और उससे सटा जगतपुर और झड़ौदा गांव भी मेट्रो के नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

पिंक लाइन को किया जा रहा एक्सटेंड

मेट्रो के फेज-3 में मजलिस पार्क से मौजपुर-बाबरपुर/शिव विहार के बीच बनाई गई पिंक लाइन को फेज-4 में मजलिस पार्क से मौजपुर तक एक्सटेंड किया जा रहा है। इसी नए हिस्से पर तीन नए स्टेशन बुराड़ी, झड़ौदा माजरा और जगतपुर विलेज बनकर तैयार हो चुके हैं। ये तीनों एलिवेटेड स्टेशंस हैं, जो नॉर्थ दिल्ली की बेहद घनी आबादी वाले इलाकों से सटे हुए हैं। जगतपुर से आगे सूरघाट होते हुए मेट्रो यमुना को पार करेगी और वहां से आगे सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार होते हुए मौजपुर-बाबरपुर तक जाएगी। जगतपुर से बाबरपुर तक के हिस्से को बनने में अभी करीब 6 महीने का वक्त और लगेगा।

इस हिस्से पर भजनपुरा और यमुना विहार के बीच वजीराबाद रोड पर एक डबल डेकर फ्लाईओवर भी बनाया जा रहा है, जिसमें एक ही इंटिग्रेटेड स्ट्रक्चर पर रोड के ऊपर फ्लाईओवर होगा और उस फ्लाईओवर के ऊपर से मेट्रो लाइन गुजरेगी। फेज-4 में जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम के बीच जो नई लाइन बनाई जा रही है, उसके खुलने के बाद मजलिस पार्क का मेट्रो स्टेशन भी एक इंटरचेंज स्टेशन के रूप में तब्दील हो जाएगा, जिससे नॉर्थ दिल्ली से वेस्ट, सेंट्रल और नई दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा। ऐसे में वजीराबाद रोड और रिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी कम हो सकेगा।

बन जाएगी रिंग मेट्रो लाइन

इस साल के अंत तक जब मजलिस पार्क-मौजपुर सेक्शन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, तो मेट्रो की पिंक लाइन गोल आकार वाली एक रिंग का रूप ले लेगी, जो मौजपुर से शुरू होकर मौजपुर पर ही खत्म होगी। यह एक तरह से रिंग रोड या रिंग रेल की तरह अपने आप में अनूठी एक रिंग मेट्रो लाइन बन जाएगी, जिसकी एंड टु एंड कनेक्टिविटी होगी।

अब तक की सबसे लंबी लाइन

फेज-3 में बनी पिंक लाइन 57.49 किमी लंबी थी, जिस पर 38 मेट्रो स्टेशन बनाए गए थे। उनमें से 11 इंटरचेंज स्टेशंस थे। यह मेट्रो की अब तक की सबसे लंबी और सबसे ज्यादा इंटरचेंज स्टेशनों वाली लाइन है। फेज-4 में किए जा रहे एक्सटेंशन के बाद इस लाइन में 12.32 किमी लंबा सेक्शन और 8 नए मेट्रो स्टेशन और जुड़ जाएंगे। इस तरह पिंक लाइन की कुल लंबाई बढ़कर करीब 70 किमी हो जाएगी और स्टेशनों की संख्या भी 46 हो जाएगी।

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

'संवैधानिक संस्थाएं दायरे में सीमित रहें, तभी होता है एक-दूसरे का सम्मान', बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

<p style="text-align: justify;">उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ में गुरुवार (1 मई, 2025) को कहा कि…

36 minutes ago

Sanju samson reveals Hardik Pandya gloves has diamond viral video on social media IPL 2025 Mumbai Indians vs Rajasthan Royals

Nuclear War: हवा, पानी, जमीन... न्यूक्लियर वॉर की धमकी देने वाले पाकिस्तान का सोच से…

40 minutes ago

ipl 2025 rr vs mi rajasthan royals vs mumbai indians playing xi sawai mansingh stadium

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार को आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला खेला…

43 minutes ago