इसी हफ्ते दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी इस सेक्शन का दौरा करके तैयारियों का जायजा लेंगे। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार भी मुख्यमंत्री और चीफ सेक्रेटरी के साथ मीटिंग कर चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक यह सेक्शन यात्री सेवा के लिए खोल दिया जाएगा, जिसके बाद बुराड़ी जैसा दिल्ली का बेहद घनी आबादी वाला इलाका और उससे सटा जगतपुर और झड़ौदा गांव भी मेट्रो के नेटवर्क से जुड़ जाएगा।
मेट्रो के फेज-3 में मजलिस पार्क से मौजपुर-बाबरपुर/शिव विहार के बीच बनाई गई पिंक लाइन को फेज-4 में मजलिस पार्क से मौजपुर तक एक्सटेंड किया जा रहा है। इसी नए हिस्से पर तीन नए स्टेशन बुराड़ी, झड़ौदा माजरा और जगतपुर विलेज बनकर तैयार हो चुके हैं। ये तीनों एलिवेटेड स्टेशंस हैं, जो नॉर्थ दिल्ली की बेहद घनी आबादी वाले इलाकों से सटे हुए हैं। जगतपुर से आगे सूरघाट होते हुए मेट्रो यमुना को पार करेगी और वहां से आगे सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार होते हुए मौजपुर-बाबरपुर तक जाएगी। जगतपुर से बाबरपुर तक के हिस्से को बनने में अभी करीब 6 महीने का वक्त और लगेगा।
इस हिस्से पर भजनपुरा और यमुना विहार के बीच वजीराबाद रोड पर एक डबल डेकर फ्लाईओवर भी बनाया जा रहा है, जिसमें एक ही इंटिग्रेटेड स्ट्रक्चर पर रोड के ऊपर फ्लाईओवर होगा और उस फ्लाईओवर के ऊपर से मेट्रो लाइन गुजरेगी। फेज-4 में जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम के बीच जो नई लाइन बनाई जा रही है, उसके खुलने के बाद मजलिस पार्क का मेट्रो स्टेशन भी एक इंटरचेंज स्टेशन के रूप में तब्दील हो जाएगा, जिससे नॉर्थ दिल्ली से वेस्ट, सेंट्रल और नई दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा। ऐसे में वजीराबाद रोड और रिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी कम हो सकेगा।
इस साल के अंत तक जब मजलिस पार्क-मौजपुर सेक्शन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, तो मेट्रो की पिंक लाइन गोल आकार वाली एक रिंग का रूप ले लेगी, जो मौजपुर से शुरू होकर मौजपुर पर ही खत्म होगी। यह एक तरह से रिंग रोड या रिंग रेल की तरह अपने आप में अनूठी एक रिंग मेट्रो लाइन बन जाएगी, जिसकी एंड टु एंड कनेक्टिविटी होगी।
फेज-3 में बनी पिंक लाइन 57.49 किमी लंबी थी, जिस पर 38 मेट्रो स्टेशन बनाए गए थे। उनमें से 11 इंटरचेंज स्टेशंस थे। यह मेट्रो की अब तक की सबसे लंबी और सबसे ज्यादा इंटरचेंज स्टेशनों वाली लाइन है। फेज-4 में किए जा रहे एक्सटेंशन के बाद इस लाइन में 12.32 किमी लंबा सेक्शन और 8 नए मेट्रो स्टेशन और जुड़ जाएंगे। इस तरह पिंक लाइन की कुल लंबाई बढ़कर करीब 70 किमी हो जाएगी और स्टेशनों की संख्या भी 46 हो जाएगी।
11 मिनट पहलेकॉपी लिंकजरा सोचिए आप 9 बजे काम के लिए निकले और लौटने का…
Hindi NewsTech autoLamborghini Temerario Price 2025; Sports Car Specifications & Features Explainedनई दिल्ली26 मिनट पहलेकॉपी…
<p style="text-align: justify;">उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ में गुरुवार (1 मई, 2025) को कहा कि…
Nuclear War: हवा, पानी, जमीन... न्यूक्लियर वॉर की धमकी देने वाले पाकिस्तान का सोच से…
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार को आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला खेला…
Raid 2 Vaani Kapoor Fees: अजय देवगन से 20 गुना कम मिली है वाणी कपूर…