Categories: Uncategorized

PBKS vs SRH: मोहम्मद शमी कैसे भूलेंगे ऐसी पिटाई, IPL में सबसे अधिक रन लुटाने वाले भारतीय बने, अपने ही साथी का तोड़ा रिकॉर्ड

Last Updated:

PBKS vs SRH IPL 2025: मोहम्मद शमी आईपीएल में एक पारी में सबसे अधिक रन लुटाने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं. शमी की ऐसी रिकॉर्डतोड़ पिटाई पंजाब किंग्स के बैटर्स ने की.

IPL 2025 PBKS vs SRH: मार्कस स्टॉयनिस ने मोहम्मद शमी के ओवर में लगातार 4 छक्के जड़े. (PTI)

हाइलाइट्स

  • मोहम्मद शमी IPL में सबसे अधिक रन लुटाने वाले भारतीय बने.
  • पंजाब किंग्स के बैटर्स ने शमी की ऐसी रिकॉर्डतोड़ पिटाई की.
  • मार्कस स्टॉयनिस ने शमी के ओवर में लगातार 4 छक्के जड़े.

नई दिल्ली. क्रिकेट फैंस जिस खिलाड़ी को सटीक गेंदबाजी के लिए सराहते नहीं थकते, उसने 4 ओवर में सबसे अधिक रन लुटाने का भारतीय रिकॉर्ड बना डाला है. यह रिकॉर्ड आईपीएल 2025 के पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में बना. इस मैच में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 75 रन लुटाए और विकेट एक भी नहीं ले सके. मार्कस स्टॉयनिस ने उनके आखिरी ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए. शमी ने अपने आखिरी ओवर में 27 रन खर्च किए.

आईपीएल 2025 में शनिवार को दो मैच खेले गए. पहले मैच में लखनऊ सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया. इसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला हुआ. इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 245 रन का पहाड़काय स्कोर खड़ा कयिा. पंजाब के लिए उसके कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 82 रन (36 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) बनाए.

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का यह मुकाबला मोहम्मद शमी को ऐसा दर्द देकर गया, जिसे वे जल्दी नहीं भुला पाएंगे. शमी ने इस मैच में 4 ओवर के अपने स्पेल में 75 रन खर्च किए. यह आईपीएल इतिहास में दूसरी सबसे महंगी गेंदबाजी है. आईपीएल में 4 ओवर के स्पेल में सबसे अधिक रन लुटाने के मामले में जोफ्रा आर्चर पहले और मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले आर्चर ने इसी साल हैदराबाद के खिलाफ 76 रन लुटाए थे.

मोहम्मद शमी इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर का रिकॉर्ड तोड़ने से भले ही बच गए, लेकिन भारतीय इतिहास बनाकर ही लौटे. शमी से पहले आईपीएल में सबसे महंगी गेंदबाजी करने वाले भारतीय बॉलर मोहित शर्मा थे. मोहित शर्मा ने पिछले साल गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए 4 ओवर के अपने स्पेल में 70 रन खर्च किए थे. जब मोहित ने यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था तब मोहम्मद शमी उनकी ही टीम का हिस्सा थे. अब शमी गुजरात टाइटंस से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में आ गए और उन्होंने मोहित का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

homecricket

मोहम्मद शमी कैसे भूलेंगे ये पिटाई, IPL में सबसे अधिक रन लुटाने वाले भारतीय बने

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 1 May 2025 Today Vinayak Chaturthi Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang 1 May 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म…

2 hours ago