Categories: Uncategorized

Murshidabad Live News: मुर्शिदाबाद में फिर दंगा, छुट्टी के दिन खुला हाईकोर्ट, हिंसा में 3 की मौत, 118 गिरफ्तार

Last Updated:

Murshidabad Violence: डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिसकर्मी निर्दोष नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. (पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 की मौत, 118 गिरफ्तार
  • वक्फ कानून पर हिंसा, BSF की 5 कंपनियां तैनात
  • पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर शुक्रवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहां की हालत इतनी खराब है कि बीएसएफ की 5 कंपनियों को तैनात करना पड़ा है. वहीं, शनिवार को फिर से यहां हिंसा भड़क गई, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया.

हिंसा की यह ताजा घटना मुस्लिम बहुल जिले के समसेरगंज प्रखंड के धुलियान में हुई. पुलिस ने बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को जिले के सुती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने की सूचना मिली है.

कोलकाता में प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि स्थानीय पुलिस गोलीबारी की इस घटना में शामिल नहीं रही होगी और संभवतः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से यह कार्रवाई की गई होगी. उन्होंने कहा, “यह शुरुआती जानकारी है जिसकी हमें दोबारा जांच करने की जरूरत है.”

Murshidabad Violence Live Updates:

* मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस राजा बसु चौधरी की विशेष बेंच बैठी. कल्याण बंद्योपाध्याय राज्य की ओर से मामले पर बहस करेंगे, जबकि नीलांजन भट्टाचार्य केंद्र की ओर से. वर्चुअल सुनवाई शुरू हो चुकी है.

* मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है. याचिका में केंद्रीय बलों की तैनाती का अनुरोध किया गया है. शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की अपील और एनआईए जांच सहित कई याचिकाएंदाखिल की गई हैं. मुख्य न्यायाधीश द्वारा तत्काल जनहित याचिका दायर करने की अनुमति. न्यायमूर्ति सौमेन सेन की एक विशेष खंडपीठ का गठन किया गया. आज ही हाईकोर्ट में सुनवाई है.

* पुलिस अधिकारी शमीम ने बताया कि हिंसा की घटनाओं में कथित संलिप्तता के सिलसिले में अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि छापेमारी जारी रहने के कारण यह संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाये रखने का आग्रह किया.

* उन्होंने कहा कि एडीजी और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के वरिष्ठ अधिकारी मुर्शिदाबाद में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी तरह की झड़प को रोकने के लिए विशेष बलों को तैनात किया गया है.

* इस बीच, एक अधिकारी ने पहले बताया था कि जिले के सुती इलाके में झड़पों के दौरान कथित तौर पर पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए एक किशोर को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

homenation

मुर्शिदाबाद हिंसा LIVE: हाईकोर्ट पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, 3 की मौत,118 गिरफ्तार

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

साई सुदर्शन का बहुत बड़ा ​कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

Image Source : PTI साई सुदर्शन साई सुदर्शन इस वक्त जिस तरह के फार्म में…

51 minutes ago

घर के अंदर छिपे 4 आंतकियों को पाकिस्तान में मार गिराया गया, कई घंटों चला सैन्य अभियान

Image Source : FILE PHOTO सांकेतिक तस्वीर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों पर…

56 minutes ago

सोना 1,080 रुपये चढ़कर 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,600 रुपये उछली

विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय…

1 hour ago