Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जी को दुनिया भर में कई हिंदू श्रद्धालुओं व्यापक रूप पूजते हैं. मंगलवार के अलाव हनुमान जन्मोत्सव का हर बजरंगबली भक्त को बेसब्री से इंतजार रहता है. आज हनुमान जयंती है. हनुमान जी अपनी शक्ति, वीरता, फुर्ती, महान ज्ञान के लिए प्रसिद्ध हैं और उन्हें भगवान शिव का अवतार भी माना जाता है.
हनुमान जी की पूजा और प्रार्थना के विभिन्न तरीके हैं. उन्हीं में से एक है हनुमान मंत्र का जाप करना, बजरंगबली को प्रसन्न करने के कई मंत्र होते हैं, जो अलग-अलग अवसरों और उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं.
मान्यता है कि कार्य सिद्धि के लिए हनुमान मंत्र का जाप करके भगवान हनुमान की प्रार्थना करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और सफलता मिलती है. हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए इन 3 खास मंत्रों का जाप करें.
ॐ श्री हनुमते नमः॥
जिन्हें जीवन में बार-बार समस्याओं और रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है, उनके लिए यह यह एक अत्यंत शक्तिशाली सफलता मंत्र (कार्य सिद्धि मंत्र) माना गया है. इस हनुमान मंत्र का जाप शारीरिक शक्ति, सहनशक्ति और ऊर्जा प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है. वाद-विवाद, न्यायालय आदि के काम में कोई बाधा आ रही है तो इस मंत्र का हनुमान जन्मोत्सव पर जाप करना शुभ होगा.
मनोजवम् मारुततुल्यवेगम् जितेन्द्रियम् बुद्धिमताम् वरिष्ठम्।
वातात्मजम् वानरयूथमुख्यम् श्रीरामदूतम् शरणम् प्रपद्ये॥
इस मंत्र का अर्थ है – जो मन के समान तीव्र और वायु के समान तेज हैं. वे इंद्रियों के स्वामी हैं और अपनी अद्वितीय बुद्धिमत्ता, विद्वता और ज्ञान के लिए पूजनीय हैं. वे पवन देव के पुत्र और वानरों में श्रेष्ठ हैं. वे देवताओं के अंश से उत्पन्न होकर वानर रूप में श्रीराम की सेवा के लिए अवतरित हुए थे। अतः, मैं उन श्रीराम के दूत को साष्टांग प्रणाम करके उसकी शरण में जाता हूं.
राम रक्षा स्तोत्र से लिए गए हनुमान जी के प्रति शरणागत होने के लिए इस मंत्र का जाप करने वालों की याचना हनुमान जी तुरंत सुनते हैं ऐसी मान्यता है.
ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥
हनुमान गायत्री मंत्र उन लोगों के लिए एक अद्वितीय गायत्री मंत्र है जो हनुमान जी जैसे गुणों को विकसित करना चाहते हैं. हनुमान जी शक्ति, सहनशक्ति, बुद्धिमत्ता, निष्ठा और अटूट भक्ति के प्रतीक हैं. कहते हैं सच्ची भक्ति करने वालों को हनुमान जी की तरह ये गुण प्राप्त होते हैं.
Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव आज, बजरंगबली को ऐसे करें प्रसन्न
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Hindi NewsJeevan mantraJyotishSaptahik Rashifal (Weekly Horoscope) | Saptahik Rashifal (5 To 11 May 2025), Weekly…
Hindi NewsNationalExiled Bangladeshi Writer Taslima Nasreen On Pahalgam Attack Terrorism Stay So Long As Islamनई…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Monday (5 May…
Hindi NewsSportsCricketRahul Has Scored 371 Runs, Klaasen And Abhishek Can Get More Points; Know Who…
नई दिल्ली15 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर सैमसंग से जुड़ी रही। सैमसंग ने 520…
लेडी डॉक्टर भावना की मां गायत्री देवी। राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हिसार…