Categories: Uncategorized

हजम नहीं हो रहा… अभिषेक शर्मा के शतक पर आधी रात को युवराज सिंह ने ये क्या कह दिया, यकीन नहीं होगा – yuvraj singh message for abhishek sharma century innings against punjab kisng know what he said

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बैटिंग से धूम मचा दी। पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 55 गेंद में 141 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के भी लगाए। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 40 गेंद में अपना शतक पूरा किया। आईपीएल में अभिषेक शर्मा का यह पहला शतक था। अभिषेक की इस दमदार पारी से उनके मेंटोर और पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह काफी खुश हैं।उन्होंने अपने ही अंदाज में अभिषेक शर्मा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सराहा। युवराज सिंह ने अभिषेक के लिए कहा, ‘वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल, इतनी समझदारी हजम नहीं हो रही है।’ इसके अलावा युवराज सिंह ने ट्रेविस हेड और श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ट्रेविस हेड आपने भी बहुत शानदार खेला। इस ओपनिंग जोड़ी को एक साथ देखना एक ट्रीट है। श्रेयस अय्यर आपका खेल भी शानदार था, देख कर मजा आया।’

सनराइजर्स ने हासिल किया 246 रन का टारगेट

वहीं इस मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की दमदार पारी से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 245 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। इतने बड़े लक्ष्य को हासिल कर पाना पहली नजर में संभव नहीं था, लेकिन सनराइजर्स के ओपनर बल्लेबाजों ने ऐसा कर दिखाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स के ओपनर बल्लेबाजों ने धूम मचा कर रख दी। सनराइजर्स के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी। दोनों की धुआंधार बैटिंग से मैच एकतरफा हो गया। इस तरह सनराइजर्स की टीम ने 18.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

राजकुमार राव संग किया रोमांस, कभी गोद में बैठी तो कभी गले से लगाया, Dhanshree Verma ने हाई स्लिट ड्रेस में ढाया कहर

राजकुमार राव संग किया रोमांस, कभी गोद में बैठी तो कभी गले से लगाया, Dhanshree…

37 minutes ago

फिरोज खान: बॉलीवुड के पहले स्टाइल आइकन की रोचक जिंदगी.

नई दिल्ली. ‘हर किसी को नहीं मिली यहां प्यार जिंदगी में…’ सिनेमाप्रेमी है तो ये…

44 minutes ago