चाय की दुकानों में किया काम, आज है ऐश-ओ- आराम
जिसके बारे में हम यहां बात कर रहे हैं वो हैं सुदेश लहरी, जो कि एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. वे टेलीविजन कॉमेडी कार्यक्रमों में दिखाई दिए हैं और स्टेज शो में प्रदर्शन किया है. सुदेश लहरी की गरीबी से अमीरी तक की कहानी एक हर किसी के लिए प्रेरणादायी है. अभिनेता-कॉमेडियन, जो कभी चाय की दुकानों, कारखानों में काम करते थे और आजीविका के लिए जूते बनाते थे, अब मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट के मालिक हैं. उनकी संपत्ति में तीन बेडरूम, एक बड़ा डाइनिंग रूम, एक मॉड्यूलर किचन, एक निजी स्टूडियो, होम थिएटर और साथ ही एक बड़ा लिविंग रूम शामिल है.
घड़ियों के शौकीन हैं लहरी
उनके घर के दौरे का अगला पड़ाव उनका बेहतरीन मॉड्यूलर किचन और डाइनिंग एरिया था, जहां सुदेश और उनके परिवार ने खुद ही फर्नीचर चुना है. इसके बाद सुदेश ने प्रशंसकों को अपनी बेटी शिखा लेहरी के बेडरूम में घुमाया. शिखा एक सिंगर है. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे और बहू का कमरा दिखाया, उसके बाद अपना खुद का बेडरूम दिखाया, जहां उन्होंने एक खास चाय कॉर्नर भी बनवाया है. आपको बता दें कि सुदेश के घर के अंदर एक स्टूडियो भी है, जहां वे अपना संगीत रिकॉर्ड करते हैं. दौरे के दौरान, उन्होंने यह भी बताया कि वे घड़ियों के शौकीन हैं. उन्होंने कहा, ‘यह एकमात्र ऐसी चीज है जिसे मैं इकट्ठा करता हूं.’
ऐसा था लहरी का बचन
इससे पहले, अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग पर दिखाई देते हुए, सुदेश ने एक समय को याद किया था जब उन्हें अपना घर बेचना पड़ा था. बचपन को याद करते हुए सुदेश कहते हैं, ‘मैंने बचपन में बहुत मेहनत की है. मैंने गरीबी देखी है. मैंने छोटी-छोटी दुकानों में काम किया है, चाय बनाई है, कई फैक्ट्रियों में काम किया है, जूते बनाए हैं. सब्जियां बेची हैं. अमीरों को झूठ नहीं बोलना पड़ता, लेकिन गरीब होने के कारण हमें अक्सर साहूकारों से पैसे मांगने पर झूठ बोलना पड़ता है. यह सब मेरे लिए एक्टिंग कोर्स की तरह काम करता है.’
नई दिल्ली. Netweb Technologies के तिमाही नतीजे आते ही सोमवार को इसके शेयरों में जोरदार…
Image Source : X यमन पर इजरायल का महाविनाशकारी हमला। येरूशलम: इजरायल और यमन के हूतियों…
Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar39 मिनट पहलेकॉपी लिंकन्यूयॉर्क…
Hindi NewsNationalSupreme Court Upload Judges Assets Declarations Appointment Process In Public Domainनई दिल्ली31 मिनट पहलेकॉपी…
Image Source : AP ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री इस्लामाबाद: भारत के जम्मू-कश्मीर में…
Last Updated:May 06, 2025, 00:05 ISTMulti-Influence Ground Mine (MIGM): समंदर इतना बड़ा है कि हर जगह…