सीएम रेखा गुप्ता ने गाय को रोटी दे रहे एक शख्स को ऐसा करने से हाथ जोड़कर मना किया.
आवारा मवेशियों की समस्या देश के कई राज्यों में है. आवारा मवेशी खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं तो कई बार सड़क दुर्घटना का कारण भी बन जाते हैं. दिल्ली में भी आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को दिल्ली में एक अलग नजारा देखने को मिला, जब शहर के एक व्यस्त इलाके में आवारा मवेशियों को देखकर के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपना काफिला रोक दिया और एक गाय को रोटी दे रहे शख्स को ऐसा करने से हाथ जोड़कर मना किया. साथ ही उन्होंने गायों को गौशाला में खाना देने की अपील की.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को अपना काफिला उस वक्त रोक दिया जब एक व्यक्ति ने अपनी कार से गाय को खाना खिलाने के उद्देश्य से सड़क पर रोटी फेंकी. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गाड़ी रुकवाई और उस व्यक्ति से आग्रह किया कि कृपया ऐसा दोबारा न करें. उन्होंने उस शख्स से बीच सड़क पर खाना देने के बजाय गौशाला में खाना देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि रोटी हमारे लिए केवल भोजन नहीं है, वह हमारी संस्कृति, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है. सड़क पर रोटी फेंकने से गाय माता और अन्य पशु वहां खाने के लिए आते हैं, जिससे पशुओं के साथ आम लोगों की जान को भी खतरा होता है.
मुख्यमंत्री ने सभी दिल्लीवासियों से अपील कि है कि सड़क पर रोटी या कोई भी भोजन न फेंकें. पशुओं को प्यार से लेकिन जिम्मेदारी के साथ भोजन कराएं. अपनी संस्कृति का सम्मान करें और अपनी सड़कों को सुरक्षित बनाए रखें.
कुछ दिन पहले भी हैदरपुर फ्लाईओवर पर सीएम ने सड़क पर गायों को देखकर अपना काफिला रोका था. साथ ही अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने के आदेश दिए थे.
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर HDFC और ICICI बैंक से जुड़ी रही।…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Whatever We Do Not Like About Ourselves, We…
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…
नई दिल्ली1 घंटे पहलेकॉपी लिंकहर साल ₹514 लाख करोड़ से ज्यादा ठग रहे साइबर अपराधी।इंटरनेट…
नई दिल्ली. आईटी और टेक सेक्टर की कुछ बड़ी कंपनियों ने इस साल निवेशकों को…
नई दिल्ली17 मिनट पहलेलेखक: मुकेश कौशिककॉपी लिंकनया कानून 1983 के इमिग्रेशन एक्ट की जगह लेगा।केंद्र…