बीजिंग27 मिनट पहले
अरबपति अमेरिकी बिजनेसमैन और ट्रम्प प्रशासन में उनके सहयोगी इलॉन मस्क ने चीन में टेस्ला कार के दो मॉडल की बिक्री रोक दी है। चीन के अमेरिकी सामानों पर 125% टैरिफ लगाने के बीच यह फैसला लिया गया है।
ये दोनों मॉडल प्रीमियम कारों के हैं, जिनके नाम Model S और Model X है। ये दोनों मॉडल अमेरिका के कैलिफोर्निया प्लांट में बनते हैं। चीन में टेस्ला की वेबसाइट ने शुक्रवार को दोनों ही मॉडल के लिए ऑर्डर का ऑप्शन हटा दिया है।
हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी वजह नहीं बताई है। अमेरिकी सामानों पर चीन को टैरिफ को ही इसकी वजह माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में पहले ही इन मॉडल की सेल लिमिटेड थी, क्योंकि ये दोनों ही महंगे मॉडल हैं।
अमेरिका के 145% टैरिफ के जवाब में चीन का 125% टैरिफ
डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बनने के बाद से 10 अप्रैल तक चीन पर 145% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा चुके हैं। इसके जवाब में चीन ने भी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी सामानों पर 125% टैरिफ लगा दिया है। ट्रम्प ने 2 अप्रैल को चीन और भारत समेत 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी। तब ट्रम्प ने चीन के 67% टैरिफ के जवाब में 34% टैरिफ लगाया था।
चीन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका पर एक्स्ट्रा 34% टैरिफ लगाया। तब से अब तक दोनों देश 2 बार टैरिफ बढ़ा चुके हैं।
दूसरी तरफ ट्रम्प ने 10 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगा दी है। हालांकि ट्रम्प ने चीन पर लगे टैरिफ पर रोक नहीं लगाई है। इससे दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गया है।
अमेरिका के बाहर चीन में टेस्ला की पहली फैक्ट्री
टेस्ला ने अमेरिका के बाहर अपनी पहली फैक्ट्री चीन में शुरू की थी। 2020 में शुरू हुई इस फैक्ट्री का नाम शंघाई गीगाफैक्ट्री है। टेस्ला यहां अपने मॉडल X और Y का प्रोडक्शन करती है। यहां से इन्हें चीन और दूसरे देशों में बेचा जाता है।
शंघाई में टेस्ला की यह फैक्ट्री बेहद खास है। टेस्ला को चीन में बिना किसी लोकल पार्टनर के फैक्ट्री खोलने की मंजूरी मिली थी। चीन में ऐसा पहली बार हुआ था। इलॉन मस्क के चीन के शीर्ष नेताओं तक पहुंच रही है। NYT की रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई के पूर्व मेयर और चीन के वर्तमान प्रधानमंत्री ली च्यांग के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं।
ट्रम्प के टैरिफ वॉर पर चुप हैं मस्क
इलॉन मस्क ने अब तक चीन के साथ ट्रम्प के टैरिफ वॉर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि NYT की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने अनौपचारिक तरीके से ट्रम्प के साथ इस मुद्दे पर बात की है।
मस्क का व्हाइट हाउस सलाहकार पीटर नवारो के साथ सार्वजनिक तौर पर विवाद भी हो चुका है। पीटर नवारो ट्रम्प की ट्रेड पॉलिसी के प्रमुख रणनीतिकारों में शामिल हैं।
————————————–
ट्रम्प के टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….
अब चीन ने अमेरिका पर 125% टैरिफ लगाया:जिनपिंग बोले- हम दबाव के आगे नहीं झुकते; अमेरिका ने 145% टैरिफ लगाया था
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर बढ़ता जा रहा है। अमेरिका के 145% टैरिफ के जवाब में अब चीन ने 125% टैरिफ लगा दिया है। ये कल से लागू होगा। चीन ने कहा है कि अब वह अमेरिका की तरफ से लगाए जाने वाले किसी भी अतिरिक्त टैरिफ का जवाब नहीं देगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Source by [author_name]
Last Updated:May 04, 2025, 06:40 ISTHome Remedies for Preserving Potatoes: ग्रामीण इलाकों में फसल को…
Last Updated:May 04, 2025, 06:33 ISTअगर आप iPhone 16 Plus खरीदने के बारे में सोच…
Kashmir Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26…
पटना. 22 अप्रैल 2025 को सोने की कीमतों ने अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया…
Last Updated:May 04, 2025, 06:01 ISTइमरान हाशमी ने हाल ही में 2014 में अपने बेटे…
13 मिनट पहलेकॉपी लिंकWAVES 2025 इवेंट में फिल्ममेकर शेखर कपूर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा…