Last Updated:
डैरिल मिचेल अब पीएसएल खेलने को मजबूर हो गए हैं.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में कई प्लेयर्स का करियर बहुत लंबा नहीं चल पाता. कई प्लेयर्स का आईपीएल करियर एक सीजन खेलकर ही खत्म हो जाता है. आज हम ऐसे प्लेयर की बात करने जा रहे हैं जो 2 साल आईपीएल खेलकर ही बाहर हो गया. हम बात कर रहे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डैरिल मिचेल की. जो सिर्फ 2022 और 2023 का ही आईपीएल खेल सके. अब वह पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं.
डैरिल मिचेल न्यूजीलैंड के खतरनाक मिडिल आर्डर बल्लेबाज हैं. साल 2023 में वह पहली बार आईपीएल खेले थे. उन्हें सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 75 लाख रुपए में साल 2022 में खरीदा था. हालांकि, वहां उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मिला जब सीएसके ने उनपर 14 करोड़ रुपए खर्च किए.
IPL: 689 दिन बाद कप्तानी करेंगे धोनी, KKR के खिलाफ शानदार है CSK का रिकॉर्ड, देखें हेड टू हेड
हालांकि, 2024 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स उनसे जिस तरह के प्रदर्शन का उम्मीद कर रही थी. वह वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह 13 मैच में सिर्फ 318 रन बना सके थे. उनका औसत 28 का रहा था. नतीजा यह हुआ कि सीएसके ने उन्हें 2025 के लिए न ही रिटेन किया और न ही ऑक्शन में किसी फ्रेंचाईजी ने उनपर दांव लगाया और वह अनसोल्ड रहे थे. देखना होगा कि आने वाले समय में वह फिर से आईपीएल में आते हैं या नहीं.
पीएसएल में खेलेंगे डैरिल मिचेल
डैरिल मिचेल अब पीएसएल खेलने को मजबूर हो गए हैं. वह 1 करोड़ 72 लाख रुपए में पीएसएल के लिए ड्रॉफ्ट किए गए हैं. डेरिल लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते नजर आएंगे. वह शाहीन अफरीदी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. लाहौर कलंदर्स का पहला मैच आज 11 अप्रैल को इस्लामाबाद यूनाइटेड से होगा.
Source by [author_name]
Image Source : PTI साई सुदर्शन साई सुदर्शन इस वक्त जिस तरह के फार्म में…
पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस इस आईपीएल 2025 में लगातार कमाल कर रही…
<p style="text-align: justify;">इनकम टैक्स विभाग ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म…
<p>दक्षिण अमेरिकी के दो देशों अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए…
Anil Kapoor Mother Passed Away:बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल एक्टर अनिल…
गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर गरजे राफेल और सुखोई, दुनिया ने देखा IAF का…