Categories: Uncategorized

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत में, डेविड हेडली कहां है?

Last Updated:

Tahawwur Rana News : डेविड हेडली वर्तमान में अमेरिका की किसी जेल में 35 साल की सजा काट रहा है, हालांकि उसकी सटीक लोकेशन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की जाती. वह सजा-ए-मौत या भारत प्रत्यर्पण से इसलिए बचा क्…और पढ़ें

डेव‍िड हेडली अमेर‍िका की जेल में बंद है और 35 साल की सजा काट रहा है.

हाइलाइट्स

  • हेडली अमेरिका की जेल में 35 साल की सजा काट रहा है.
  • हेडली ने अमेरिकी सरकार के साथ सहयोग कर सजा-ए-मौत से बचा.
  • अमेरिका ने हेडली को भारत प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया.

एनआईए 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्‍टर माइंड तहव्‍वुर राणा को तो अमेर‍िका से ले आई, लेकिन उसका दोस्‍त और हमले में उसका साथ देने वाला डेविड कोलमैन हेडली कहां है? जब तहव्‍वुर राणा को भारत खींच लाया तो फ‍िर वो कैसे बचा. क्‍या वह कभी भारत आ पाएगा? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.

डेविड कोलमैन हेडली का असली नाम दाऊद सईद गिलानी है. वह तहव्‍वुर राणा का बचपन का दोस्‍त है. उसका पिता पाकिस्तानी है और मां अमेरिका से ताल्लुक रखती हैं. हेडली का जन्म 30 जून 1960 में अमेरिका में हुआ. हेडली और राणा की मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों कैडेट कॉलेज हसन अब्दाल में पढ़ाई कर रहे थे. दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी थी कि तहव्वुर राणा के बच्चे हेडली को मोहक चाचा कहकर पुकारते थे. हेडली पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) में शामिल हो गया था. हेडली के मन में भारत के खिलाफ जहर भरा था, जिसका फायदा आतंकी संगठन लश्कर-ए तैबा ने उठाया. आतंकी हाफिज सईद के साथ हेडली की अच्छी बनती थी. संगठन में हेडली को ट्रेनिंग दी गई. वह हाफिज सईद के साथ कई बार खाने पर जाया करता था।.

डेविड हेडली अभी कहां है?
डेविड हेडली अभी अमेरिका की एक जेल में अपनी सजा काट रहा है. उसे 24 जनवरी 2013 को शिकागो की एक अमेरिकी अदालत ने 35 साल की सजा सुनाई थी, जो आतंक से जुड़े 12 मामलों में सुनाई गई है. इनमें मुंबई हमले और डेनमार्क में एक न्‍यूजपेपर पर प्रस्तावित हमले की साजिश शामिल था. उसकी सजा में 5 साल की निगरानी रिहाई भी शामिल है, और संघीय नियमों के तहत उसे सजा का कम से कम 85% हिस्सा जेल में बिताना होगा. हालांकि, वह क‍िस जेल में बंद है, इसके बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है.

जेल पर हमले भी हुए
हाल के वर्षों में कुछ रिपोर्ट्स में दावे किए गए कि हेडली पर जेल में हमले हुए. 2018 में खबर आई कि शिकागो की जेल में दो कैदियों ने उसे घायल कर दिया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उसके वकील जॉन थीस ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि वह नियमित संपर्क में हैं और हेडली न तो शिकागो में है और न ही अस्पताल में भर्ती हैं.

कैसे बच गया डेविड हेडली?
हेडली ड्रग्‍स के धंधे में जुड़ा था और जब वह देश छोड़कर भाग रहा था, तभी 3 अक्टूबर 2009 को उसे गिरफ्तार कर ल‍िया गया. हालांकि, बचने के ल‍िए उसने डील कर ली और कहा क‍ि वह ड्रग तस्‍करों को पकड़वाएगा. इसके बाद अमेर‍िका ने भरोसा द‍िया क‍ि उसे फांसी नहीं दी जाएगी. मार्च 2010 में उसने अपने ऊपर लगे सभी 12 आरोपों को स्वीकार कर लिया. उसने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के साथ अपनी भूमिका का खुलासा किया, जिसमें मुंबई में निशाने की टोह लेने के लिए पांच बार भारत की यात्रा करना शामिल था. तभी राणा भी ग‍िरफ्तार क‍िया गया था.

भारत को प्रत्यर्पण से छूट
अमेरिका ने हेडली को भारत प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया, क्योंकि उसने यूएस एजेंसियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी थी. भारत ने कई बार उसका प्रत्यर्पण मांगा, लेकिन अमेरिका ने इसे अस्वीकार कर दिया, जिससे वह भारत में सजा से बच गया. इसके बजाय, उसने भारत की NIA के साथ 2010 में 34 घंटे की पूछताछ में सहयोग किया.

homenation

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत में, डेविड हेडली कहां है?

Source by [author_name]

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

अमूल का FMCG में विस्तार: ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों की नई शुरुआत.

Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…

43 minutes ago

भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन: पहलगाम हमले के बाद फौजें हाई अलर्ट पर

Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…

2 hours ago

Punjab Kings beat Chennai Super Kings: घर पर भी इज्जत नहीं बचा पाई धोनी की CSK, पंजाब किंग्स ने चार विकेट से हराया

Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…

2 hours ago

Chennai super kings out of ipl 2025 play offs race। आईपीएल की रेस से बाहर होने वाली चेन्नई पहली टीम बनी.

Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…

3 hours ago