Last Updated:
सोफी के लिए लिखा गाना गाते हुए इमोशनल हो गए जो जोनास. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sophiet)
मुंबईः ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के जेठ यानी पॉप स्टार जो जोनास अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. सिंगर ने हाल ही में अपने तलाक का ऐलान किया था और अब उन्होंने अपनी अलग हो चुकी एक्ट्रेस पत्नी सोफी टर्नर के लिए एक गाना लिखा है. जो ने सोफी के लिए लिखे सॉन्ग गाने से पहले अपने फैंस को धन्यवाद दिया और इस दौरान वह भावुक हो उठे. ‘फीमेल फर्स्ट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय जोनास ब्रदर्स गायक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की अभिनेत्री से तलाक की खबरों के बीच पिछले कुछ हफ्तों से अपने भाइयों के साथ दौरे पर हैं.
लॉस एंजिल्स के डोजर स्टेडियम में अपने शो में, उन्होंने ‘हेसिटेट’ पर परफॉर्म शुरू करने से पहले फैंस से कहा, “मुझे और मेरे परिवार को प्यार और समर्थन देने के लिए आप सभी को धन्यवाद – मैं आप लोगों से प्यार करता हूं.” उनके परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में उन्हें क्लोज़-अप में गाने के बोल गाते हुए दिखाया गया है. इस दौरान उनके आंखों से आंसू बह रहे थे.
‘फीमेल फर्स्ट यूके’ के अनुसार, जो ने भावनाओं से गुजरने के बावजूद भाइयों निक और केविन के साथ कोरस गाना जारी रखा. उनके माता-पिता डेनिस और केविन जोनास बतौर दर्शक उनके इवेंट में शामिल हुए. बता दें, जो ने सोफी से तलाक के लिए अर्जी दी है. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं.
उस समय ‘फीमेल फर्स्ट यूके’ द्वारा प्राप्त एक संयुक्त बयान में कपल ने कहा, “शादी के चार साल के बाद हमने आपसी सहमति से शादी को समाप्त करने का फैसला किया है.” “ऐसा क्यों है इसके बारे में कई अटकलें हैं, लेकिन वास्तव में यह हम दोनों का सोचा-समझा फैसला है और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी गोपनीयता का सम्मान करेगा.”
सूत्रों ने पेज सिक्स को बताया कि सोफी के साथ अपनी शादी से जो कुछ समय से “नाखुश” थे. एक सूत्र ने कहा, “तलाक जो के लिए अंतिम रास्ता था. वह कभी भी अपने परिवार को तोड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन उन्हें वही करना पड़ा, जो बेटियों के लिए सबसे अच्छा कदम था.”
Source by [author_name]
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…
Last Updated:May 01, 2025, 23:56 ISTमार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI)…