Last Updated:
इन्सटाग्राम पर हुई मुलाकार फिर महिला आई अमेरिका से भारत! वीडियो वायरल.
जब प्यार सच्चा होता है, तो उसे न सरहद रोक सकती है, न उम्र की दीवार और न ही सामाज कि बंदिशें. हाल ही में अमेरिका की एक महिला जैकी फोरेरो और भारत के एक युवक चंदन की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह कहानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की मोहब्बत की याद दिलाती है, जिन्होंने अपने प्यार के लिए हर बंधन को तोड़ दिया था. लेकिन जैकी और चंदन की कहानी में एक अलग ही मिठास और गहराई है. तो चलिए आपको बताते हैं इस दिलचस्प कहानी के बारे में.
अमेरिका की रहने वाली जैकी एक फोटोग्राफर हैं. काफी समय पहले उनका तलाक हो गया था और उनकी एक बेटी भी है. स्ट्रग्ल भरी जिंदगी में जैकी फिर से प्यार की तलाश कर रही थीं जिसके बाद उनकी बात चंदन से हुई. वहीं दूसरी तरफ भारत के आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहने वाला चंदन, जो उम्र में जैकी से 9 साल छोटा है, शायद खुद नहीं जानता था कि उसकी किस्मत उसे अमेरिका से जोड़ देगी. इस लव स्टोरी की शुरुआत इंस्टाग्राम से हुई, जहां जैकी और चंदन की पहली बार बातचीत हुई. कुछ ही समय में दोनों के बीच चैटिंग से वीडियो कॉल तक का सफर शुरू हो गया. ये बातचीत धीरे-धीरे 14 महीनों तक चलती रही और दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को दिल से समझा और अपनाया. अब दोनों ही शादी करने की तैयारी में हैं.
इस बीच जैकी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी और चंदन की पहली मुलाकात, वीडियो कॉल्स की झलकियां और प्यार भरे पल शामिल हैं. वीडियो के जरिए पता चलता है कि कैसे अलग-अलग देशों, संस्कृतियों और उम्र के बावजूद प्यार अपनी जगह बना ही लेता है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम फीस को लेकर नए नियम लागू कर दिए है। नए…
Last Updated:May 01, 2025, 14:21 ISTToursit Spot: अगर आप गर्मी में कहीं अच्छी जगह जाने…
Last Updated:May 01, 2025, 14:15 ISTDelhi: स्टार्टअप की बात आती है तो ज्यादातर लोग यही…
अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक…
Highest Paid YouTubers: सबसे अमीर 5 भारतीय यूट्यूबर्स कौन हैं? करोड़ों में है कमाई, जानिए…
WAVES Summit 2025: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों…