Last Updated:
US ने चीन पर लगाया 104% टैरिफ.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली: दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में उथल-पुथल है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘टैरिफ वॉर’ तमाम देशों के लिए मुसीबत बन गया है. सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है चीन को. ट्रंप ने चीन से आने वाले सभी सामानों पर 104% तक का भारी टैरिफ लगाने का ऐलान से सबको हैरत में डाल दिया. वाइट हाउस ने सोमवार को पुष्टि की कि यह टैरिफ मंगलवार (8 अप्रैल 2025) की आधी रात से लागू होगा. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह कदम ‘लेवल प्लेइंग फील्ड’ बनाने के लिए उठाया गया है, क्योंकि हाल के हफ्तों में ट्रंप ने कई देशों पर अमेरिका को ‘लूटने’ का आरोप लगाया था. ट्रंप पहले ही भारत के कुछ उत्पादों पर 26% तक का टैरिफ लगा चुके हैं.
इस फैसले के बाद ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजिंग ने अपनी 34% की जवाबी ड्यूटी वापस नहीं ली, तो और भी ज्यादा कठोर टैरिफ लगाए जाएंगे. ट्रंप ने यह भी कहा कि अब चीन के साथ किसी तरह की व्यापार वार्ता नहीं होगी और अमेरिका अन्य देशों के साथ समझौते करेगा.
भारत की भूमिका और चीन की अपील
चीन ने इस संकट के बीच भारत की ओर उम्मीद से देखा है. भारत में चीन की एंबेसी की प्रवक्ता यू जिंग ने कहा कि चीन और भारत दोनों विकासशील राष्ट्र हैं और ऐसे में अमेरिका के टैरिफ जैसे कदम ‘वैश्विक दक्षिण’ देशों के विकास के अधिकार को छीनने की कोशिश हैं. उन्होंने कहा कि भारत और चीन को एकजुट होकर इन चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिए.
यू जिंग ने यह भी कहा कि वैश्विक व्यापार और विकास के लिए सभी देशों को बहुपक्षीयता का समर्थन करना चाहिए और एकतरफा फैसलों और संरक्षणवाद का विरोध करना चाहिए. उनके अनुसार, इस तरह के टैरिफ युद्ध का कोई विजेता नहीं होता.
जहां चीन अमेरिका से सीधा टकराव ले रहा है, वहीं भारत फिलहाल टैरिफ का जवाब टैरिफ से देने के पक्ष में नहीं दिख रहा है. भारत और अमेरिका के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत चल रही है, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
Source by [author_name]
Last Updated:May 02, 2025, 23:59 ISTHow to identify real and fake Besan: आजकल मार्केट में…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 2 2025 11:55PM आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में…
Image Source : INDIA TV गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के विमानों का अभ्यास पहलगाम आतंकी…
Image Source : AP जोस बटलर और वॉशिंगटन सुंदर गुजरात टाइटंस ने SRH की टीम…
Last Updated:May 02, 2025, 23:42 ISTWAVES 2025: यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने भारतीय क्रिएटर्स…
Last Updated:May 02, 2025, 23:42 ISTभारतीय रेल के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार…