Categories: Uncategorized

Donald Trump Tariff Beijing Xi Jinping retaliates Updates | चीन बोला- ट्रेड वॉर हुआ तो हम तैयार: अमेरिकी टैरिफ का असर होगा, पर आसमान नहीं गिरेगा; ट्रम्प ने 50% एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी दी

बीजिंग9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर ट्रेड वॉर की संभावना बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि अगर चीन अमेरिका पर लगाया गया 34% टैरिफ वापस नहीं लेता है तो उस पर बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ लागू होगा।

इसे लेकर चीन ने कहा है कि हमारे ऊपर लगे टैरिफ को और बढ़ाने की धमकी देकर अमेरिका गलती के ऊपर गलती कर रहा है। इस धमकी से अमेरिका का ब्लैकमेलिंग करने वाला रवैया सामने आ रहा है। चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। अगर अमेरिका अपने हिसाब से चलने की जिद करेगा तो चीन भी आखिर तक लड़ेगा।

चीन बोला- अमेरिकी टैरिफ से हम पर आसमान नहीं गिरेगा

रविवार को चीन ने दुनिया के लिए साफ संदेश भेजा था- ‘अगर ट्रेड वॉर हुआ, तो चीन पूरी तरह तैयार है- और इससे और मजबूत होकर निकलेगा।’ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपल्स डेली ने रविवार को एक टिप्पणी में लिखा: ‘अमेरिकी टैरिफ का असर जरूर होगा, लेकिन ‘आसमान नहीं गिरेगा’।

इसमें यह भी कहा गया:

2017 में अमेरिका की तरफ से पहली ट्रेड वॉर की शुरुआत के बाद से चाहे अमेरिका ने जितना भी दबाव डाला हो, हमने लगातार विकास किया है और आगे बढ़े हैं। हमने लचीलापन दिखाया है। जितना ज्यादा दबाव आता है, हम उतने ही मजबूत बनते हैं।

चीन के अलावा बाकी देशों के साथ बातचीत करने को तैयार ट्रम्प

ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि मैंने चेतावनी दी थी कि कोई भी देश जो अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा, उसे तुरंत नए और काफी ज्यादा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा, जो शुरुआत में तय किए गए टैरिफ से ज्यादा होंगे।

इसके अलावा हमारी चीन के साथ तय बैठकों को रोक दिया जाएगा और वो अन्य देशों, जिन्होंने बैठकों का अनुरोध किया है, उनसे बातचीत तुरंत शुरू हो जाएगी।

किसी देश पर जैसे को तैसा टैरिफ नहीं रोकेंगे ट्रम्प

ट्रम्प किसी भी देश पर रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ को नहीं रोकेंगे। व्हाइट हाउस ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया गया था कि ट्रम्प चीन को छोड़कर सभी देशों पर 90 दिनों तक रेसिप्रोकल टैरिफ रोकने पर विचार कर रहे हैं।

दूसरी तरफ, यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय यूनियन (EU) अमेरिका के साथ समझौते के लिए तैयार है। EU ने अमेरिका को इंडस्ट्रीयल प्रोडक्ट्स पर टैरिफ हटाने की पेशकश की है।

ब्रुसेल्स में बोलते हुए उर्सुला ने कहा कि इन टैरिफ की वजह से सबसे पहले अमेरिकी उपभोक्ताओं और व्यापारियों को भारी लागत उठानी पड़ती है, लेकिन इनका दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ता है।”

ट्रम्प बोले- अमेरिका में कोई महंगाई नहीं ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद अमेरिका में कोई महंगाई नहीं है। उन्होंने पिछले अमेरिकी नेताओं पर आरोप लगाया कि उनकी गलत नीतियों की वजह से चीन जैसे देशों को अमेरिका का फायदा उठाने का मौका मिला।

दुनिया भर के बाजारों में जारी गिरावट पर बोलते हुए ट्रम्प ने कहा कि तेल की कीमतें कम हो गई हैं, ब्याज दरें घट गई हैं, फूड प्रोडक्ट्स की कीमतें घट गई है, कोई महंगाई नहीं है।

ट्रम्प ने यह भी कहा कि चीन उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए अमेरिका के खिलाफ टैरिफ में 34% वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि पहले से लागू टैरिफ से अमेरिका को हर हफ्ते अरबों डॉलर का राजस्व मिल रहा है।

रविवार को ट्रम्प ने कहा था मार्केट क्रैश से फर्क नहीं पड़ता इससे पहले ट्रम्प ने रविवार को अमेरिका और दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट पर कहा था कि ‘कभी-कभी किसी चीज को ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है।’

रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रम्प ने कहा कि दूसरे देशों ने हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया, क्योंकि हमारा नेतृत्व मूर्खतापूर्ण था, जिसने ऐसा होने दिया।

वहीं, अमेरिका और दुनियाभर में ट्रेड मार्केट्स में मची उथल-पुथल पर ट्रम्प ने कहा, ‘बाजारों के साथ आगे क्या होगा, मैं नहीं कह सकता, लेकिन हमारा देश अब कहीं ज्यादा मजबूत है। मुझे मार्केट क्रैश से फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि ये कुछ ही समय के लिए है। फिर सब नॉर्मल हो जाएगा।’

अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए ट्रम्प ने रेसिप्रोकल टैक्स लगाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को दूसरे देशों पर लगाया जाने वाला रेसिप्रोकल टैक्स का ऐलान किया था। इसमें भारत पर 26% टैरिफ लगाए जाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत बहुत सख्त है। मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं।

भारत के अलावा चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगेगा। अमेरिका ने करीब 60 देशों पर उनके टैरिफ की तुलना में आधा टैरिफ लगाने का फैसला किया है।

ट्रम्प ने व्यापारिक साझेदार देशों पर नए टैरिफ लगाने के आदेश पर साइन किए।

——————————– ट्रम्प के टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अमेरिकी एक्सपर्ट की चेतावनी के बाद भारतीय बाजार भी टूटा:जिम क्रैमर ने कहा था- ‘ब्लैक मंडे’ आ रहा है; शाम को खुलेगा यूएस मार्केट

फाइनेंशियल कॉमेंटेटर और सीएनबीसी के शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर की चेतावनी के बाद भारतीय बाजार 4% गिरकर कारोबार कर रहे हैं। क्रेमर ने दो दिन पहले कहा था कि अमेरिकी बाजार में 1987 जैसा ‘ब्लैक मंडे’ आ सकता है। क्रैमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से दुनियाभर के देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को इसकी वजह बताया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Experimental Headline Add Cover Image Header Preview Image avatarNo file chosen Caption (Optional) ट्रम्प ने रविवार को कहा था कि दूसरे देशों ने हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया, क्योंकि पहले हमारा नेतृत्व मूर्ख था। Graphics Editor Carousel Template (Optional) Video / Audio Summary (Optional) Save Content & Upload Video / Audio Summary Category Trending Topic (Multi Selection) URL donald-trump-tariff-plans-market-turmoil-black-monday-134789991 Meta Title (English) Donald Trump tariff plans market turmoil Black monday Meta Description Donald Trump tariff plans market turmoil Black monday अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को अमेरिका और दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट पर कहा कि ‘कभी-कभी किसी चीज को ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है।’ उन्होंने यह बात एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कही। वे फ्लोरिडा में गोल्फ SEO Keyword Donald trump reciprocal tariff, Market crash, Black monday, share market News Type (Multi Selection) Shelf Life Related News (Optional) बोले- इसका कोई फायदा नहीं; सिंगापुर बोला- बुरा दौर आएगा, लोग तैयार रहें × जापान में एम्बुलेंस हेलिकॉप्टर समुद्र में गिरा, डॉक्टर-मरीज समेत 3 की मौत × अमेरिका के 2 टॉप इमिग्रेंट्स एक्सपर्ट्स की राय; ट्रम्प सरकार ने देश छोड़ने को कहा था × Add Related News Edit Type Major Minor

Source by [author_name]

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

अक्षरा सिंह की सेट पर मस्ती, 2 दोस्तों के साथ गाया भोजपुरी गाना

नई दिल्ली: अक्षरा सिंह कभी डांस करते हुए, तो कभी गाते हुए अपने वीडियो पोस्ट…

1 hour ago

दौड़ लगाते नजर आए टाइगर श्रॉफ, एक्टर ने अपनी स्पीड से किया इंप्रेस

नई दिल्ली: एक्टर टाइगर श्रॉफ की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में की जाती…

2 hours ago

गर्मियों में कब और कितनी बार लगाएं सनस्क्रीन? क्या है अप्लाई का सही तरीका

Garmiyon me sunscreen kitni bar lagana chahiye:  गर्मियों में अगर आप लगातार पूरे दिन चिलचिलाती,…

2 hours ago

इतिहास में पहली बार! NEET में हाईटेक वॉर रूम से निगरानी, 20 लाख से अधिक छात्र शामिल

NEET UG 2025 Exam: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 रविवार…

2 hours ago

Pahalgam Terror Attack Update India Action Against Pakistan Know PM Narendra Modi Put Pressure On Terrorism

India Action Against Pakistan: जम्मू-कश्मीर की वादियों में अपने कुछ यादगार पल बिताने गए टूरिस्टों…

2 hours ago