Last Updated:
वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ.
Starring: जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह और अन्यDirector: अविनाश अरुणMusic: नरेन चंदावरकर
साढ़े चार साल बाद आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को रिलीज कर दिया है. दर्शकों के साथ-साथ मुझे भी इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था. जब मैं इसका पहला एपिसोड देखने बैठा तो इसका आठवां एपिसोड खत्म होने तक उठ ही नहीं पाया. अब आप खुद ही समझ जाइए कि इस सीरीज को देखने में आपको कितना मजा आने वाला है. जयदीप अहलावत एक कमाल के एक्टर हैं. कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि जयदीप अहलावत अब तक कहां थे. उन्होंने इस सीरीज को लीड किया है और अपनी दमदार एक्टिंग से अकेले ही दोनों सीजन को बेहतरीन बना दिया है.
इसमें कोई शक नहीं कि ‘पाताल लोक 2’ के साथ प्राइम वीडियो एक और बेहतरीन फ्रेंचाइजी को नया आयाम देने जा रहा है. फैमिली मैन, मिर्जापुर, मेड इन हेवन, पंचायत और बंदिश बैंडिट्स जैसी सफल सीरीज के बाद पाताल लोक भी अपनी सफलता में चार चांद लगाएगा. इसके अलावा भारत की पहली तमिल सीरीज सुदल ने भी प्राइम वीडियो की पहचान को मजबूत किया है. प्राइम वीडियो की ही ये खासियत है कि वो हर साल अपनी फ्रेंचाइजी को नए सिरे से पेश करता है और दर्शकों को नए अनुभवों से जोड़ता है. ‘पाताल लोक 2’ के साथ प्राइम वीडियो अपने कंटेंट को 2025 में नई ऊंचाई पर ले जाएगा.
दूसरे सीजन में हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) के अलावा इमरान अंसारी (इश्वाक सिंह) का भी रोल काफी दमदार दिखाया गया है. हाथीराम के ये जूनियर दूसरे सीजन में एसीपी बन चुका है, लेकिन आज भी वह हाथीराम का इज्जत करता है और उन्हें सर ही बोलता है. साथ ही हाथीराम भी इमरान अंसारी को सर बोलना शुरू कर देता है. इमरान अंसारी हाथीराम से कहता है कि अकेले में वह उसे अंसारी ही कहकर बुलाए. चलिए अब बात करते है दूसरे सीजन की कहानी की.
दूसरे सीजन की शुरुआत नागालैंड के एक नामी इंसान की हत्या से होती है, जो नई दिल्ली एक समिट में शामिल होने के लिए आया होता है और नागालैंड भवन में उसकी बेहरमी से हत्या कर दी जाती है. इस मर्डर पर ही पूरी कहानी गढ़ी गई है. इस हत्या के जांच की जिम्मेदारी अंसारी को दी जाती है और वो अपनी टीम में हाथीराम चौधरी को भी शामिल कर लेता है. दोनों इस केस में जी जान से लग जाते हैं और दोनों नागालैंड तक का सफर तय करते हैं. नागालैंड में उन्हें पुलिस से कोई मदद नहीं मिलती, बल्कि वहां की पुलिस उनकी जांच में बाधा बनकर खड़ी हो जाती है.
इससे हाथीराम और अंसारी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आखिरकार दोनों अपने प्लान के मुताबिक अपने जांच में लग जाते हैं. बता दें, कहानी में कई मोड़ आएंगे, जो आपको भी उलझाती चली जाएगी. आप भी आखिरी एपिसोड तक हत्यारे के बारे में नहीं जान पाएंगे. बस आप अपने इमोशन पर तब काबू नहीं कर पाएंगे, जब अंसानी की हत्या हो जाएगी. जी हां, यह सीजन इश्वाक सिंह के लिए आखिरी सीजन है. अंसारी की मौत के बाद हाथीराम क्या करता है, ये देखने लायक है. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस सीरीज के दूसरे सीजन को आप मिस नहीं करना चाहेंगे. मेरी ओर से इस सीरीज को 3.5 स्टार.
Source by [author_name]
Last Updated:May 04, 2025, 06:33 ISTअगर आप iPhone 16 Plus खरीदने के बारे में सोच…
Kashmir Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26…
पटना. 22 अप्रैल 2025 को सोने की कीमतों ने अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया…
Last Updated:May 04, 2025, 06:01 ISTइमरान हाशमी ने हाल ही में 2014 में अपने बेटे…
13 मिनट पहलेकॉपी लिंकWAVES 2025 इवेंट में फिल्ममेकर शेखर कपूर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा…
धर्मशाला स्टेडियम, जहां आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। धर्मशाला…