इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल की तरफ से सीएनजी की कीमतों में एक रुपये से लेकर तीन रुपये तक का इजाफा किया गया है. दिल्ली में सीएनजी की में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई जबकि अन्य जगहों पर इसमें 3 रुपये तक बढ़ाया गया है.
यानी जून 2024 के बाद पहली बार सीएनजी की कीमत बढ़ाई गई है. आईजीएल की दिल्ली में करीब 70 फीसदी गैस बिकती है, जबकि बाकी 30 फीसदी दूसरी कंपनियों की होती है.
सीएनजी की इस बढ़ी कीमत के बाद अब दिल्ली में सीएनजी का दाम बढ़कर 76.09 रुपये और नोएड-गाजियाबाद में सीएनजी 84.70 रुपये प्रति किलो हो गई है. नवंबर 2024 में आईजीएल ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया था.
ब्रोकरेफ फर्म जेफरिज ने फरवरी में आईजीएल पर अपने नोट में कहा था कि उसके वर्तमान मुनाफे को बरकरार रखने के लिए कीमत में 2 रुपये का इजाफा पर्याप्त होगा.
सरकार की तरफ से एपीएम (Administered Price Mechanism) के तहत गैस में 4% के इजाफे के बाद उसकी कीमतों में ये संशोधन किया गया है. अब ये देखना है कि आईजीएल और एमजीएल से शेयर का इस बढ़ी हुई कीमत के बाद क्या रिएक्शन रहता है. शुक्रवार को बंद हुए बाजार में आईजीएल में 30 प्रतिशत जबकि एमजीएल में 33 प्रतिश की गिरावट दिखी थी.
इस साल अप्रैल से सितंबर की अवधि के लिए एपीएम गैस की कीमतें 6.75 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर स्थिर कहीं. 2023 के अप्रैल के बाद से सीएनजी की गैस कीमत में ये पहली वृद्धि है. ये किरीट पारीख पैनल द्वारा किए गए सिफारिशों के ही अनुरूप है.
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 6-7 मई की…
India Strikes in Pakistan: पहलगाम में हुई 26 बेगुनाह भारतीयों की हत्या का बदला भारत…
Last Updated:May 07, 2025, 09:26 ISTUP Gold Silver Price: वाराणसी में 7 मई को सोने…
Image Source : GETTY/PTI भारतीय क्रिकेट प्लेयर्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी अपनी प्रतिक्रिया पहलगाम…
Stock Market Today Updates after Operation Sindoor Indian Forces Air Strike: भारतीय सेना के तीनों…
मुंबई1 मिनट पहलेकॉपी लिंकपाकिस्तान और पीओके के भीतर देर रात की गई एयर स्ट्राइक के…