Last Updated:
इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक को नया कप्तान चुना है. (AP)
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. आईपीएल ने जिस खिलाड़ी पर पिछले दिनों कड़ी कार्रवाई करते हुए दो साल का बैन लगाया था, इंग्लैंड ने उसे बड़ा इनाम दिया है. इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक को अपना नया कप्तान चुना है. 26 साल के हैरी ब्रूक को जॉस बटलर की जगह वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. विकेटकीपर बैटर जॉस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.
हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए, 24 टेस्ट, 26 वनडे और 44 टी20 मैच खेल चुके हैं. उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन टेस्ट मैचों में रहा है. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 58.48 की औसत से 2281 रन बनाए हैं, जिनमें 8 शतक शामिल हैं. ब्रूक ने वनडे मैचों में 34.00 की औसत से 816 रन बनाए हैं. टी20 मैचों में उनके नाम 28.50 की औसत से 798 रन दर्ज हैं.
हैरी ब्रूक ने कप्तानी मिलने पर कहा, ‘इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कप्तान बनना सम्मान की बात है. जब मैं छोटा था तब से मेरा सपना था कि एक दिन यॉर्कशायर और इंग्लैंड के लिए खेलूं और शायद एक दिन टीम की कप्तानी भी करूं. अब मुझे वह मौका मिल गया है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.’ जॉस बटलर के इस्तीफे के बाद से ही हैरी ब्रूक का कप्तान चुने जाने का दावा सबसे मजबूत था.
हैरी ब्रूक आईपीएल में भी खेल चुके हैं. साल 2023 में वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस टीम के लिए एक शतक की मदद से 190 रन बनाए थे. साल 2024 में वे इस लीग में एक भी मैच नहीं खेले. फिर आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन ब्रूक ने बाद में आईपीएल में खेलने से इंकार कर दिया. इसके बाद आईपीएल ने हैरी ब्रूक पर दो साल का बैन लगा दिया है.
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर HDFC और ICICI बैंक से जुड़ी रही।…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Whatever We Do Not Like About Ourselves, We…
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…
नई दिल्ली1 घंटे पहलेकॉपी लिंकहर साल ₹514 लाख करोड़ से ज्यादा ठग रहे साइबर अपराधी।इंटरनेट…
नई दिल्ली. आईटी और टेक सेक्टर की कुछ बड़ी कंपनियों ने इस साल निवेशकों को…
नई दिल्ली17 मिनट पहलेलेखक: मुकेश कौशिककॉपी लिंकनया कानून 1983 के इमिग्रेशन एक्ट की जगह लेगा।केंद्र…