Categories: Uncategorized

आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बॉबी देओल और राघव जुयाल का नया रूप

Last Updated:

Aryan Khan Series: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्टर के रूप में डेब्यू कर रहे हैं. उनकी सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बॉबी देओल और राघव जुयाल भी नजर आएंगे. दोनों एक्टर्स को ऑडियंस विलेन के तौर पर देखने की उ…और पढ़ें

शाहरुख खान के बेटे आर्य़न खान बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

हाइलाइट्स

  • आर्यन खान की डेब्यू सीरीज में बॉबी देओल, राघव जुयाल होंगे.
  • बॉबी देओल और राघव जुयाल नए किरदारों में दिखेंगे.
  • आर्यन खान ने दोनों को अलग तरह से पेश करने का फैसला किया.

नई दिल्ली.  शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं, लेकिन ये स्टारकिड एक एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि बतौर फिल्म डायरेक्टर करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस साल फरवरी में आर्यन खान की डेब्यू सीरीज की पहली झलक सामने आई थी. आर्यन खान की डेब्यू सीरीज में उनके पिता शाहरुख खान भी नजर आए थे. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बॉबी देओल और राघव जुयाल भी नजर आने वाले हैं.

‘आश्रम’ और ‘एनिमल’ में विलेन के रोल में नजर आए बॉबी देओल और ‘किल’ में खूंखार खलनायक बन दर्शकों को दहलाने वाले राघव जुयाल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. शुरुआती अटकलों के बाद अब खबर है कि बॉबी देओल और राघव जुयाल इस सीरीज का हिस्सा होंगे. लेकिन जो लोग उन्हें एक बार फिर एक विलेन के तौर पर देखने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए इस बार एक बड़ा सरप्राइज है.

अलग रोल में दिखेंगे दोनों एक्टर्स
बॉबी देओल और राघव जुयाल दोनों ही इस सीरीज में कुछ अलग रोल में नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, न तो बॉबी देओल और न ही राघव जुयाल इस सीरीज में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. वास्तव में, उनकी कास्टिंग एक सोची-समझी योजना का हिस्सा है.

आर्यन खान ने लिया अहम फैसला
एक सोर्स ने बताया, ‘यह बॉबी और राघव को उनके सामान्य किरदारों से अलग दिखाने का एक जानबूझकर किया गया रचनात्मक निर्णय है. उन्होंने हाल ही में ‘एनिमल’ और ‘आश्रम’ में बॉबी और ‘किल’ में राघव के रूप में गहरे, गंभीर खलनायकों के रूप में मजबूत छाप छोड़ी है. आर्यन ने उन्हें एक बिलकुल अलग तरह से पेश करने और दर्शकों के सामने अलग तरीके से पेश करने का फैसला किया है’.

सूत्र ने यह भी इशारा किया कि दोनों एक्टर्स के बीच कभी नहीं देखी जाने वाली केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. आर्यन खान दोनों कलाकारों के पहले कभी न देखे गए पहलुओं को सामने ला रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा एक मजेदार और बेबाक पिता-बेटे के पल से शुरू हुई. शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स के फरवरी इवेंट के दौरान एक अनोखे अनाउंसमेंट वीडियो में इस सीरीज का टाइटल अनाउंस किया था. अपने ट्रेडमार्क अंदाज में शो का वर्णन करते हुए उन्होंने बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बारे में कहा था, ‘दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे बुरा, सबसे बहादुर, सबसे मजेदार, सबसे चुलबुला, सबसे पागल, सबसे फिल्मी शो’.

homeentertainment

न हीरो, न विलेन, आर्यन खान की वेब सीरीज में ऐसा होगा बॉबी देओल का रोल

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Samsung ने भारतीय बाजार में उतारा शानदार QLED स्मार्ट टीवी, घर में बन जाएगा थिएटर का माहौल

Image Source : फाइल फोटो सैमसंग ने भारतीय बाजार में पेश किया बड़े डिस्प्ले वाला…

33 minutes ago

Yrkkh: रूही ने अभिरा-अरमान को सौंप दी दक्ष की जिम्मेदारी, अरमान की मजबूरी का खुला राज़

नई दिल्ली : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (yeh rishta kya kehlata hai) के लेटेस्ट…

39 minutes ago