श्रीरामजन्मोत्सव को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए अब तीर्थ क्षेत्र की ओर से बड़ा नि लिया गया है। अब पानी की पारदर्शी बोतलों को भक्त मंदिर के अंदर ले जा सकेंगे। इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि धूप से बचने के लिए वे सिर को ढक कर निकलें। यह सभी व्यवस्थाएं रामनवमी के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ को देखकर की गई हैं। श्रीरामजन्मोत्सव के अवसर पर राम मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों को फूलों और लाइटों से सजाया गया है।
जोन और सेक्टर में बांटा गया- आईजी
अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भारी वाहनों को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तरह ही वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। सुरक्षा के लिए पीएसी और पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। सरयू नदी के आसपास जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है। आईजी ने बताया कि राम मंदिर में दर्शन के लिए सभी विशेष पास सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रद्द रहेंगे और आम श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
हेरिटेज वॉक में जाना इतिहास
जन्मोत्सव के अवसर पर अयोध्या में शनिवार को हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इस वॉक के जरिए लोगों को श्रीरामजन्मभूमि के समृद्ध इतिहास व गौरवमयी संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। अवधपुरी में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को अयोध्या के प्राचीन और पौराणिक स्थलों से परिचित करवाने के लिए हेरिटेज वॉक रविवार सुबह सात बजे दशरथ महल से शुरू हुई। इसके बाद कनक भवन, अशर्फी भवन, सियाराम किला, नागेश्वर नाथ मंदिर, राम की पैड़ी से होते हुए क्वीन हो पार्क पर खत्म हुई।
ड्रोन के जरिए डाली जाएगी सरयू की फुहार
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि रामनवमी पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दयाल ने कहा कि महाकुंभ के दौरान भीड़ नियंत्रण के संबंध में किए गए नवाचारों से सीख लेकर, भीड़ को प्रबंधित करने तथा श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने में इसका प्रयोग किया गया है।
मंडलायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थलों पर छाया और चटाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख स्थलों पर ठंडा पेयजल उपलब्ध रहेगा। गर्मी के चलते मेला क्षेत्र के सभी अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस घोल की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 14 स्थानों पर अस्थायी पीएचसी स्थापित किए हैं, जिनमें पर्याप्त संख्या में डॉक्टर नियुक्त है। आपात स्थिति में तुरंत उपयोग के लिए सात स्थानों पर 108 एंबुलेंस उपलब्ध हैं। इस मौके पर श्रद्धालुओं पर ड्रोन के जरिये सरयू के जल से फुहार की जाएगी।
काशी विश्वनाथ धाम में लाइव दिखेगा सूर्य तिलक
महादेव की नगरी काशी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव की तैयारियों में डूबी है। घर-घर में राम जन्मोत्सव की तैयारी चल रही है। काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक पर राम जानकी की प्रतिमाएं स्थापित कर रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। अखंड पाठ का समापन रामनवमी के अवसर पर रविवार को होगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे अयोध्या में रामजन्नभूमि मंदिर में रामलला के होने वाले सूर्य तिलक के अद्भुत क्षण के साक्षी काशी विश्वनाथ धाम में उपस्थित भक्त भी बनेंगे। सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था के लिए धाम में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।
नई दिल्ली4 मिनट पहलेकॉपी लिंकतस्वीर पाकिस्तान के पंजाब में स्थित तैयब मस्जिद की है। एयर…
MS DHONI RETIREMENT: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में…
Last Updated:May 08, 2025, 05:20 ISTचेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को रोमांचक मुकाबले में…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Thursday (8 May…
CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP,…
भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के दौरान बठिंडा के जिस खेत में…