57 मिनट पहले
इजराइल के दौरे पर गए ब्रिटिश संसद सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल दो सांसदों अब्तिसम मोहम्मद और युआन यांग को इजराइली अधिकारियों ने देश में एंट्री देने से मना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सांसदों को एयरपोर्ट पर ही डीटेन कर लिया गया।
दोनों सांसदों पर अधिकारियों ने इजराइल के खिलाफ नफरत और दुष्प्रचार फैलान की कोशिश के आरोप में एंट्री देने से इनकार किया गया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि इजराइल के इस कदम स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अब्तिसम मोहम्मद यमन में जन्मी हैं और ब्रिटिश संसद में निर्वाचित होने वाली पहली अरब महिला हैं। युआन यांग ब्रिटिश संसद में चुनी गई पहली चीनी मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
इजराइल ने 15 राहतकर्मियों की हत्या मामले में गलती मानी, मारने के बाद शव को रेत में दबा दिया था
इजराइल ने माना है कि 23 मार्च को गाजा में 15 राहतकर्मियों की हत्या के मामले में उनके सैनिकों ने गलतियां की हैं। ये राहतकर्मी संयुक्त राष्ट्र राहत कार्यों से जुड़े थे। इजराइल ने पहले कहा था कि सैनिकों ने गोलीबारी की क्योंकि राहतकर्मियों की गाड़ियां अंधेरे में बिना हेडलाइन के जा रही थी। उन्होंने इजराइली सैनिकों को जाने से पहले सूचना नहीं दिया था।
हालांकि मारे गए एक राहतकर्मी के मोबाइल फुटेज से पता चला कि गाड़ियों की लाइटें जल रही थीं। इजराइली सेना ने यह भी दावा किया था कि मारे गए लोगों में 6 राहतकर्मी हमास से जुड़े थे। हालांकि सेना ने अब तक इससे जुड़ा कोई सबूत नहीं दिया। इजराइली सेना ने यह माना था कि जब सैनिकों ने गोलीबारी की तो वे निहत्थे थे।
एक इजराइली सैन्य अधिकारी ने कहा कि 23 मार्च को हमले के बाद इजराइली सेना ने सभी मृतकों के शवों को रेत में दबा दिया था, ताकि उन्हें जंगली जानवरों से से बचाया जा सके। इस घटना के एक सप्ताह के बाद जब शवों को निकाला गया तो एक राहतकर्मी रेफत राडवान का मोबाइल फोन भी मिला, जिसमें घटना की फुटेज थी।
इजराइली सैन्य अधिकारी ने इस बात से इनकार किया कि मरने से पहले किसी भी राहतकर्मी को हथकड़ी लगाई गई थी। न किसी को नजदीक से नहीं मारा गया। इजराइली सेना ने इस पूरी घटना की जांच करने का वादा किया है।
अमेरिका में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भारतीय मूल का जज गिरफ्तार, 10 साल की सजा हो सकती है
अमेरिका के टेक्सास राज्य के फोर्ट बेंड काउंटी में भारतीय मूल के अमेरिकी जज ज के. पी. जॉर्ज को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
जॉर्ज पर वायर फ्रॉड और चुनावी फंडिंग रिपोर्ट में गड़बड़ी के आरोप भी लगे हैं। जॉर्ज 2018 से काउंटी जज के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें फिलहाल 20 हजार डॉलर की जमानत पर रिहा किया गया है। दोषी पाए जाने पर उन्हें 10 साल की जेल हो सकती है।
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के मुताबिक, जॉर्ज पर 30 हजार से 1.5 लाख डॉलर की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। जॉर्ज ने सभी आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हुए खारिज किया है।
अमेरिका भारी बारिश से बाढ़ के हालात; अब तक 16 की मौत
अमेरिका के दक्षिणी और मध्य-पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश और टॉर्नेडो ने तबाही मचा दी है। अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 10 मौतें टेनेसी में हुई हैं। बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से टेक्सास से ओहायो तक के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ जगहों पर नदियों का जलस्तर आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है। मिसौरी, केंटकी और आर्कनसॉ में भी मौतों की खबर है। मिसौरी में एक व्यक्ति बहते वाहन से बाहर निकलने के बाद डूब गया।
केंटकी में 9 साल का बच्चा और 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई, जबकि आर्कनसॉ में 5 साल के बच्चे की जान गई। इस हफ्ते की शुरुआत में आए टॉर्नेडो कई रिहायशी इलाकों को पूरी तरह तबाह कर चुके हैं और इनमें कम से कम 7 मौतें हुई हैं।
Source by [author_name]
Last Updated:May 02, 2025, 19:29 ISTIRCTC Tour Package: अगर आप धार्मिक स्थलों की सैर पर…
आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला…
Heart Rate Warning Sign: दिल हमारे शरीर का बेहद नाजुक, लेकिन अहम अंग है. जब…
ब्यूनस आयर्स5 मिनट पहलेकॉपी लिंकभूकंप के बाद लोग घरों से बाहर आ गए हैं। सुनामी…
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद की तुलना बुद्ध से और अमेरिकी सरकार के…
कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सीडब्ल्यूसी शुक्रवार शाम को पहलगाम आतंकी हमले और…