Last Updated:
‘स्क्विड गेम 2’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मुंबई. Squid Game: The Challenge Trailer out: नेटफ्लिक्स ने बेहद सफल दक्षिण कोरियाई सर्वाइवल सीरीज ‘स्क्विड गेमः द चैलेंज’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर देखकर लगता है कि स्क्विड गेम को अब रियलिटी शो में बदल दिया गया है. ट्रेलर देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहने हैं. ट्रेलर में 456 खिलाड़ियों की एक झलक दिखाई गई, जो 4.56 मिलियन डॉलर के कैश प्राइज जीतने के लिए एक-दूसरे से कंपीटिशन करते हुए दिख रहे हैं. कंटेस्टेंट्स पहले सीनज की ही तरह हरे स्वेटसूट और सफेद जूते में दिखाई दिए.
‘स्क्विड गेमः द चैलेंज’ पहले की तरह के बड़ा बंकर और उसमें सैंकड़ों लोग हैं. सिक्योरिटी और गेम वाली मूविंग डॉल भी इंटरेस्ट जगाती है. हिस्सा लेने वाले व्यक्ति को आखिरी बने रहने के लिए गेम खेलते हैं. हालांकि ‘स्क्विड गेम’ के उलट रियलिटी शो में खतरनाक गेम नहीं हैं. उदाहरण के लिए, सीरीज में, खिलाड़ी को खेल के दौरान लाल बत्ती हरी बत्ती के दौरान पकड़े जाने पर मार दिया गया था, हालांकि, शो के ट्रेलर में, यह दिखाया गया है कि जो लोग चलते हुए पकड़े गए उन्हें काली स्याही से गोली मार दी जाएगी.
नेटफ्लिक्स ‘स्क्विड गेमः द चैलेंज’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, दिया, “दोस्त बनाओ. दुश्मन बनाओ. लाखों कमाओ. स्क्विड गेम: द चैलेंज, हमारे अब तक के सबसे बड़े शो पर आधारित कंपीटिशन सीरीज का 22 नवंबर से स्ट्रीम होगी.” फैंस सीरीज के ट्रेलर को देखकर एक्साइटेड हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा,”यह जितना मैंने सोचा था उससे भी बेहतर लग रहा है.” एक अन्य फैन ने लिखा, “अरे यार, यह अच्छा लग रहा है.”
‘स्क्विड गेम’ पर आधारित रियलिटी शो 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग के दौरान प्रतियोगियों को मेडिकल अस्सिटेंट की जरूरत होने के बाद सीरीज विवादों में घिर गई है. यूके में शूटिंग के दौरान इतनी ठंड की थी सभी कलाकारों की तबीयत खराब हो गई थी. इन कालाकारों को पैसे भी नहीं दिए गए थे और शूटिंग के दौरान ठंड और थकान के कारण वे सेट पर गिर गए थे.
Source by [author_name]
भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम फीस को लेकर नए नियम लागू कर दिए है। नए…
Last Updated:May 01, 2025, 14:21 ISTToursit Spot: अगर आप गर्मी में कहीं अच्छी जगह जाने…
Last Updated:May 01, 2025, 14:15 ISTDelhi: स्टार्टअप की बात आती है तो ज्यादातर लोग यही…
अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक…
Highest Paid YouTubers: सबसे अमीर 5 भारतीय यूट्यूबर्स कौन हैं? करोड़ों में है कमाई, जानिए…
WAVES Summit 2025: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों…