Categories: Uncategorized

Jdu Leader Qasim Ansari Resign,वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में बगावत की चिंगारी, सीनियर मुस्लिम नेता ने छोड़ा नीतीश कुमार का साथ – waqf amendment bill 2025 jdu leader qasim ansari resigns

पटना: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल देर रात पास हो गया। NDA में शामिल JDU ने इसका समर्थन किया, जिसके बाद पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। JDU नेता डॉ मोहम्मद कासिम अंसारी ने बिल के समर्थन के विरोध में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को अपना त्याग पत्र भेजा और पार्टी के स्टैंड की आलोचना की। बता दें कि ललन सिंह ने लोकसभा में बिल का समर्थन किया था, जिससे अंसारी और कई मुस्लिम कार्यकर्ता आहत हैं।

पार्टी से दिया इस्तीफा

JDU के वरिष्ठ नेता डॉ मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि उन्हें और करोड़ों भारतीय मुसलमानों को नीतीश कुमार पर भरोसा था। वे उन्हें सेक्युलर विचारधारा का समर्थक मानते थे, लेकिन अब उनका यह विश्वास टूट गया है।

पार्टी की रुख की आलोचना

कासिम अंसारी ने वक्फ संशोधन बिल 2024 पर JDU के रुख की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें और लाखों समर्पित भारतीय मुसलमानों और कार्यकर्ताओं को दुख हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि ललन सिंह ने लोकसभा में जिस तरह से बात की और बिल का समर्थन किया, उससे वे बहुत आहत हैं।

कौन हैं कासिम अंसारी?

बता दें कि कासिम अंसारी जेडीयू सीनियर मुस्लिम नेताओं में एक हैं। 2015 में ढाका से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी में फिलहाल जिला प्रवक्ता पद पर थे। माना जा रहा है कि कासिम अंसारी के अलावे और भी कई नेता पार्टी छोड़ सकते हैं।

लोकसभा में क्या बोले थे ललन सिंह

जेडीयू सांसद और पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा में पार्टी की ओर से बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी वक्फ (संशोधन) विधेयक का पूरा समर्थन करती है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दल इस विधेयक को लेकर गलत बातें फैला रहे हैं और देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Health Tips| जिमीकंद के स्वास्थ्य लाभ: पाचन, वजन घटाने और हृदय स्वास्थ्य में सुधार.

Health, जिमीकंद, जिसे हिंदी में सूरन या ओल भी कहा जाता है और अंग्रेज़ी में…

30 minutes ago

RSS Chief mohan bhagwat to visit varansi today to join wedding of 125 couples more details ann

RSS Chief Mohan Bhagwat at Varanasi: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज वाराणसी (Varanasi)…

31 minutes ago

Happy Birthday Rohit Sharma Education Qualification know from where he studied

भारत में क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन है. भारतीय क्रिकेट…

42 minutes ago