Last Updated:
कई हिट फिल्मों में आ चुका नजर
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत करने से पहले काफी संघर्ष किया है. इंडस्ट्री में अपनी कॉमेडी और अपने एक्टिंग का डंका बजा चुका ये एक्टर तो कभी बस में लिपस्टिक और नेन पॉलिश बेचा करता था. आज ये हिट की गारंटी कहलाता है.
महज 18 साल की उम्र में इंडस्ट्री के इस जाने माने एक्टर ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था. फिर उनके किरायेदार ही उनके घर के मालिक बन गए थे. तंगी भरे हालातों की वजह से इन्हें बसों में लिप्स्टिक और नेलपॉलिश बेचनी पड़ी थी. करियर की शुरुआत भले ही इस एक्टर ने फ्लॉप फिल्म से की हो, लेकिन आज ये मेकर्स की पहली पसंद बना हुआ है.
किराएदारों ही बन गए थे घर के मालिक
एक्टिंग की दुनिया का वो जाना माना एक्टर कोई और नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग और कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले अरशद वारसी हैं. एक्टर के पिता अहमद अली खान एक कवि और सिंगर थे. जब वह 18 साल के थे, उसी दौरान उनके पिता की मौत हो गई थी. पिता के जाने के दो साल बाद, उनकी मां का भी किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया था. मां-बाप के जाने के बाद उनका जीवन पूरी तरह बिखर गया था. कानूनी समस्याओं के कारण, उन्होंने ग्रांट रोड पर अपनी दो बिल्डिंग गंवा दीं थी और किराएदार ही उनके मालिक बन गए थे.
बचपन में बेचा करते थे लिपस्टिक और नेल पॉलिश
अरशद वारसी ने महज दसवीं क्लास के बाद ही स्कूल छोड़कर काम करना शुरू कर दिया था. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद बोरीवली और बांद्रा के बीच बसों में लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचा करते थे. एक वक्त में उन्होंने एक फोटो लैब में भी काम किया और बाद में महेश भट्ट की फिल्मों काश और ठिकाना में उन्हें असिस्टेंट के दौर पर भी काम किया था.
बता दें कि एक्टिंग में आना भी उनका किस्मत से हुआ. अरशद वारसी को डांस करना बहुत अच्छा लगता था. डांसिंग के दौरान हीं उन्हें जॉय ऑगस्टाइन से एक फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन वह एक कोरियोग्राफर बनकर खुश थे. लेकिन जब जया बच्चन ने उन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका दिया तो वह रातोंरात उनकी किस्मत पलट गई. फिल्म तेरे मेरे सपने से तो उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई थी. आज वही अरशद इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं. खासतौर पर फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त का अजीज दोस्त बनकर तो उन्हें नई पहचान मिली थी.
Source by [author_name]
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में एक शानदार नृत्य…
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से शुरू हुई तनातनी के बीच…
अपडेटेड May 1st 2025, 23:47 IST RR vs MI: आईपीएल 2025 से राजस्थान रॉयल्स का…