Last Updated:
सैमसंग तीन फोल्ड वाला फोन जल्द ही लॉन्च कर सकता है.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. सैमसंग का पहला ट्राई-फोल्ड डिवाइस (जिसे Galaxy G Fold कहा जा सकता है) इस साल काफी चर्चा में रहा है और अब ऐसा लग रहा है कि इसे 2025 के अंत में रिलीज किया जाएगा. यह अच्छी खबर है. लेकिन बुरी खबर ये है कि इसे सिर्फ दो देशों तक सीमित रखा जा सकता है. हमने इसे पहले गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन के साथ देखा है, जिसे पिछले साल सिर्फ कोरिया और चीन में लॉन्च किया गया था. अब संयोग ये है कि सैमसंग का ट्राई फोल्ड फोन भी इन्ही दोनों देशों में ही लॉन्च किया जाएगा.
Android Headlines की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल नंबर SM-F968 वाला एक नया सैमसंग डिवाइस GSMA (GSM Association) डेटाबेस में देखा गया है. लिस्टिंग से पता चलता है कि कंपनी इस डिवाइस को “Q7M” कह रही है. डेटाबेस में इस फोन के दो वर्जन हैं- SM-F9680 और SM-F968N.
चीन और कोरिया में होगा लॉन्च
सैमसंग के इन हैंडसेट्स में यूज किया गया “N” सफिक्स दरअसल, घरेलू बाजार के लिए यूज किया गया है. जबकि सैमसंग “0” का इस्तेमाल चीन के लिए करता है. इससे पता चलता है कि सैमसंग का पहला ट्राई-फोल्ड फोन शायद दूसरे देशों में लॉन्च न हो, कम से कम शुरुआत में तो नहीं. कंपनी ने अभी तक इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि सैमसंग पिछले कुछ समय से ट्राई-फोल्ड फोन पर काम कर रहा है. हाल ही में दायर किए गए पेटेंट इस आगामी डिवाइस के संभावित डिजाइन के बारे में संकेत देते हैं. पेटेंट के अनुसार, फोन में डुअल-इनर फोल्डिंग डिजाइन हो सकता है. इसका मतलब है कि स्क्रीन के दोनों साइड सेक्शन अंदर की ओर मुड़ेंगे. इसके विपरीत, दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन, हुआवेई का मेट एक्सटी, जिगजैग पैटर्न में मुड़ता है. हुआवेई का डिजाइन इसे बाहरी स्क्रीन के रूप में एक ही फोल्डेबल डिस्प्ले का उपयोग करने की अनुमति देता है, लेकिन सैमसंग के डिजाइन के लिए एक अलग सेकेंडरी डिस्प्ले की आवश्यकता हो सकती है.
Last Updated:April 20, 2025, 06:39 ISTRafiganj Aurangabad Famous Sharma Ji Chaat: औरंगाबाद जिला स्थित रफीगंज…
Image Source : INDIA TV आज का राशिफल 20 April 2025 Ka Rashifal: आज वैशाख…
Last Updated:April 20, 2025, 06:11 ISTToday Weather: दिल्ली में शुक्रवार की शाम को मौसम ऐसा…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिका में ओहायो के मैन्सफील्ड सीनियर हाई स्कूल में स्टूडेंट्स कुछ अलग…
स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…
Hindi NewsCareer4500 Vacancies In Bihar Health Department; 819 Recruitments In Maharaja Sayajirao University, 6,124 Jobs…