Categories: Uncategorized

Samsung के पहले ट्रिपल फोल्ड फोन को लेकर आई बड़ी खबर, बड़ी शिद्दत से इस फोन पर लगी थी कंपनी – Samsung tri-fold smartphone expected launch details come out check now in hindi -Hindi news, tech news

Last Updated:

Samsung अपने तीन फोल्‍ड वाले फोन पर काम कर रहा है. इसके लॉन्‍च को लेकर कुछ जानकार‍ियां सामने आई हैं. आइये जानते हैं क‍ि ये फोन कब लॉन्‍च होगा और इसे क्‍या भारत में लॉन्‍च क‍िया जाएगा?

सैमसंग तीन फोल्‍ड वाला फोन जल्‍द ही लॉन्‍च कर सकता है.

हाइलाइट्स

  • सैमसंग का ट्राई-फोल्ड फोन 2025 के अंत में लॉन्च होगा.
  • फोन केवल चीन और कोरिया में लॉन्च किया जाएगा.
  • सैमसंग का ट्राई-फोल्ड फोन डुअल-इनर फोल्डिंग डिजाइन के साथ आएगा.

नई द‍िल्‍ली. सैमसंग का पहला ट्राई-फोल्ड डिवाइस (जिसे Galaxy G Fold कहा जा सकता है) इस साल काफी चर्चा में रहा है और अब ऐसा लग रहा है कि इसे 2025 के अंत में रिलीज किया जाएगा. यह अच्छी खबर है. लेक‍िन बुरी खबर ये है कि इसे सिर्फ दो देशों तक सीमित रखा जा सकता है. हमने इसे पहले गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन के साथ देखा है, जिसे पिछले साल सिर्फ कोरिया और चीन में लॉन्च किया गया था. अब संयोग ये है क‍ि सैमसंग का ट्राई फोल्‍ड फोन भी इन्‍ही दोनों देशों में ही लॉन्‍च क‍िया जाएगा.

Android Headlines की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल नंबर SM-F968 वाला एक नया सैमसंग डिवाइस GSMA (GSM Association) डेटाबेस में देखा गया है. लिस्टिंग से पता चलता है कि कंपनी इस डिवाइस को “Q7M” कह रही है. डेटाबेस में इस फोन के दो वर्जन हैं- SM-F9680 और SM-F968N.

चीन और कोर‍िया में होगा लॉन्‍च
सैमसंग के इन हैंडसेट्स में यूज क‍िया गया “N” सफ‍िक्‍स दरअसल, घरेलू बाजार के लिए यूज किया गया है. जबकि सैमसंग “0” का इस्‍तेमाल चीन के लिए करता है. इससे पता चलता है कि सैमसंग का पहला ट्राई-फोल्ड फोन शायद दूसरे देशों में लॉन्च न हो, कम से कम शुरुआत में तो नहीं. कंपनी ने अभी तक इस फोन की ग्‍लोबल लॉन्‍च‍िंग के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

जो लोग नहीं जानते, उन्‍हें बता दें कि सैमसंग पिछले कुछ समय से ट्राई-फोल्ड फोन पर काम कर रहा है. हाल ही में दायर किए गए पेटेंट इस आगामी डिवाइस के संभावित डिजाइन के बारे में संकेत देते हैं. पेटेंट के अनुसार, फोन में डुअल-इनर फोल्डिंग डिजाइन हो सकता है. इसका मतलब है कि स्क्रीन के दोनों साइड सेक्शन अंदर की ओर मुड़ेंगे. इसके विपरीत, दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन, हुआवेई का मेट एक्सटी, ज‍िगजैग पैटर्न में मुड़ता है. हुआवेई का डिजाइन इसे बाहरी स्क्रीन के रूप में एक ही फोल्डेबल डिस्प्ले का उपयोग करने की अनुमति देता है, लेकिन सैमसंग के डिजाइन के लिए एक अलग सेकेंडरी डिस्प्ले की आवश्यकता हो सकती है.

hometech

Samsung के पहले ट्रिपल फोल्ड फोन को लेकर बड़ी खबर, जानें कब खत्‍म होगा इंतजार

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

IPL 2025 MI VS CSK Today Match Prediction; Winner | Top Scorer | आज मुंबई का सामना चेन्नई से होगा: कौन मारेगा बाजी, कितने विकेट लेंगे हार्दिक पंड्या; अपनी राय दीजिए

स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…

59 minutes ago